:रामनारायण गौतम:
सक्ती – जिले में सिंचाई विभाग नहर मरम्मत का काम करवा रही है. लेकिन कार्यस्थल पर न कोई सब इंजीनियर न ही सिंचाई विभाग का कोई जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं रहने के कारण ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है. जिससे कांक्रीट में दरार आ गई है.
दमाऊ में नदी से किसानों को खेती करने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा 2 किमी का कार्य 1 करोड़ रुपये की लागत में काम चल रहा हैं जो कि काफी घटिया एवँ निम्न स्तर का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा हैं. जिस लाइनिंग कार्य ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है बिलासपुर के भाजपा नेता का आदमी बताया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा कार्य सही करने की बात कही जाती है तो ठेकेदार द्वारा कहा जाता है इससे बढ़िया काम नहीं होगा. वहीं अधिकारियों को इसकी जानकारी देने पर अधिकारी कहते हैं जो कार्य चल रहा है सब सही है.
बता दें विधानसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों एवँ किसानों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत को कच्ची नहर को पक्की कराने की बात कही थी एव टूट चुके क्षति ग्रस्त माईनर नहर को सुधार करवाने की बात कही थी जिस पर किसानों की मांग पर संज्ञान लेते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने नहर कार्य को स्वीकृत कराया था. पर स्थानीय बीजेपी नेताओं-अधिकारियों ठेकेदारो से मिलीभगत की वजह से निमार्ण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. दमउधारा गुंजी में करोड़ों रुपए के काम के लापरवाही करने वाला ठेकेदार कहता है कि वह अधिकारियों को कमीशन देता है. इस संबंध में नहर विभाग के एसडीओ श्री देवांगन से इसकी जानकारी लेने के लिए दूरभाष पर अनेक बार कॉल किया गया मैसेज किया गया परंतु उनके द्वारा कोई जवाब नही दिया.