IRCTC Down : IRCTC की वेबसाइट ठप, यूजर्स हो रहे हलाकान….

IRCTC Down : IRCTC की वेबसाइट ठप

IRCTC Down : IRCTC की वेबसाइट ठप, यूजर्स हो रहे हलाकान

 

IRCTC Down : नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी रेल सेवा यानि भारतीय रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC)की सेवाएं ठप्प पड़ गई है

IRCTC Down : IRCTC की वेबसाइट ठप
IRCTC Down : IRCTC की वेबसाइट ठप

https://jandharaasian.com/traditional-investment/

IRCTC Down : बताया जा रहा है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट आज 25 जुलाई की सुबह से ठप है जिससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

इस बारे में खुद आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके जानकारी दी है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट की तरह ही आईआरसीटीसी का एप भी ठप पड़ा है।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवा बंद है।

Indian Rupees : भारतीय रुपये का दुनियाभर मे बज रहा डंका, कई देशों ने भारतीय करंसी में लेनदेन को दी मंजूरी…जाने इसका क्या मिलेगा फायदा

वेबासाइट ठप्प होने के बाद आईआरसीटीसी ने Twitter पर अपडेट देते हुए यात्रियों से पेमेंट के लिए Wallet इस्तेमाल की सलाह दी है।

IRCTC Down : IRCTC की वेबसाइट ठप
IRCTC Down : IRCTC की वेबसाइट ठप

साथ ही बुकिंग के लिए Ask Disha ऑप्शन चुनने को कहा है। जानकारी है कि यात्रियों को आईआरसीटीसी App और Website दोनों पर परेशानी हो रही है।

हालांकि, ट्विटर पर इसके बावजूद यात्रियों की ओर से शिकायतें आ रही हैं
कि उन्हें Ask Disha पर भी दिक्कतें आ रही हैं और पेमेंट कट जाने के बावजूद टिकट बुक नहीं हुआ है।
कई यात्रियों ने स्क्रीनशॉट शेयर करके दिखाया है कि उनका पैसा कट गया है, लेकिन टिकट बुक नहीं हो पा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU