रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के 2003 बैच के सीनियर आईपीएस रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। यह शिकायत पुलिस विभाग में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने पुलिस मुख्यालय में 15 अक्टूबर को दर्ज कराई। महिला का दावा है कि पिछले सात वर्षों से डांगी ने उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया।
महिला ने बताया कि साल 2017 में उनकी पहली मुलाकात कोरबा में हुई थी, जब डांगी वहां एसपी पद पर तैनात थे। बातचीत शुरू में सोशल मीडिया पर हुई और बाद में दंतेवाड़ा, राजनांदगांव, सरगुजा तथा बिलासपुर में डांगी ने कथित रूप से उन्हें परेशान करना शुरू किया। महिला का कहना है कि डांगी उसे अपनी पत्नी की अनुपस्थिति में बंगले पर बुलाते थे और न आने पर तबादले की धमकी देते थे। चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में पदस्थ रहते हुए भी वीडियो कॉल के माध्यम से सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक संपर्क का दबाव बनाया गया। महिला के पास कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य भी हैं।
दूसरी ओर, रतनलाल डांगी का कहना है कि महिला उन्हें बदनाम और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पहले ही सीनियर अधिकारियों को सूचित किया था।
इस मामले की जांच की जिम्मेदारी पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 2001 बैच के आईजी आनंद छाबड़ा को सौंपी गई है। जांच प्रक्रिया के तहत महिला से बयान और डिजिटल साक्ष्य लिए जाएंगे, इसके बाद डांगी का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। जांच टीम में महिला अफसरों को भी शामिल किया गया है। फिलहाल जांच रिपोर्ट की समय सीमा को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
आईपीएस रतनलाल डांगी ने बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर में एसपी और सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर रेंज में आईजी पद पर कार्य किया है। वर्तमान में वे चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में निदेशक के रूप में तैनात हैं।