IPL 2023 : दिल्ली की लगातार पांचवीं हार, असफलता के कारण अंतिम आठ ओवर में 64 रन

IPL 2023 :

IPL 2023 दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक

IPL 2023 बेंगलुरु !   रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने विराट कोहली (50) के अर्द्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से मात दी।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 151 रन तक ही पहुंच सकी।

IPL 2023 कोहली ने 34 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के की सहायता से 50 रन बनाते हुए आरसीबी को मजबूत शुरुआत दी, हालांकि टीम का मध्यक्रम इसका लाभ नहीं उठा सका। शुरुआती 12 ओवर में 110 रन बनाने वाली आरसीबी मध्यक्रम की असफलता के कारण अंतिम आठ ओवर में 64 रन ही जोड़ सकी।

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 175 रन का मामूली लक्ष्य भी दिल्ली के लिये बहुत बड़ा साबित हुआ। दिल्ली ने अपने तीन विकेट मात्र दो रन के स्कोर पर गंवा दिये, जबकि 53 रन पर उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गयी। मनीष पांडे ने 38 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के के साथ 50 रन बनाये लेकिन उनके आउट होते ही मेहमान टीम की सभी उम्मीदें भी समाप्त हो गयीं।

यह आईपीएल के पांच मैचों में दिल्ली की पांचवीं हार है और वह अब भी अंक तालिका में खाता नहीं खोल सकी है।

IPL 2023 आरसीबी ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए कोहली-फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी की मदद से एक बार फिर चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आक्रामक शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिये 42 रन की साझेदारी हुई ही थी कि मिचेल मार्श ने डु प्लेसिस को आउट कर दिया।

Raipur Big News : खेल-खेल में सीखा बच्चों ने संस्कार

डु प्लेसिस ने 16 गेंद पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 22 रन बनाये और उनका विकेट गिरने के फौरन महिपाल लोमरोर भी आउट होने से बाल-बाल बचे।

IPL 2023 लोमरोर ने शून्य रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी की। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कोहली की कमज़ोरी का फायदा उठाने के लिये स्पिनरों को गेंद सौंपी लेकिन कोहली ने स्ट्राइक रेट से जुड़ी आलोचनाओं को शांत करते हुए 33 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। पचासा पूरा होते ही कोहली ललित यादव की फुलटॉस गेंद को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से फील्डर के हाथों में खेलकर पवेलियन लौट गये।

IPL 2023 कोहली का विकेट गिरने के बाद लोमरोर और ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन दिल्ली ने विकेट चटकाते हुए मैच में वापसी की। लोमरोर 18 गेंद पर दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि अगले ओवर में अक्षर पटेल ने दो छक्के खाने के बाद हर्षल पटेल का शिकार किया।

IPL 2023 कुलदीप यादव ने 15वें ओवर की पहली दो गेंदों पर मैक्सवेल (14 गेंद, 24 रन) और दिनेश कार्तिक (शून्य) का विकेट लिया। आरसीबी का स्कोर पलक झपकते ही 117/2 से 132/6 हो गया। आरसीबी ने मध्यक्रम के धराशाई होने के बाद अनुज रावत को इम्पैक्ट प्लेयर बनाकर मैदान पर उतारा लेकिन वह पारी को अपेक्षित तरीके से खत्म नहीं कर सके।

रावत ने शाहबाज़ अहमद के साथ सातवें विकेट के लिये 42 रन की साझेदारी की, जिसमें शाहबाज़ ने 12 गेंद पर 20 रन का योगदान दिया। रावत ने एक चौके के साथ 15 रन बनाये, जिसके लिये उन्होंने 22 गेंदें खेलीं।

IPL 2023 कुलदीप चार ओवर में 23 रन के बदले दो विकेट लेकर दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे। मार्श (दो ओवर, 18 रन) को दो विकेट हासिल हुए, जबकि ललित यादव (चार ओवर, 29 रन) और अक्षर पटेल (तीन ओवर, 25 रन) ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

दिल्ली ने 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो रन पर ही तीन विकेट गंवा दिये। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म जारी रही और वह पहले ओवर में रनआउट हुए। वेन पार्नेल ने दूसरे ओवर में मिचेल मार्श को आउट किया, जबकि यश ढुल तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज का शिकार हो गये।

IPL 2023 वॉर्नर ने शुरुआती झटकों के बावजूद पावरप्ले में आक्रामक रुख अपनाना चाहा और 13 गेंद पर चार चौकों सहित 19 रन बनाने के बाद वह भी पवेलियन लौट गये। अभिषेक पोरेल (पांच) के आउट होने के बाद अक्षर और पांडे ने कुछ देर तक संघर्ष किया। अक्षर 14 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गये। पांडे ने 14वें ओवर में वानिंदू हसरंगा को दो चौके और एक छक्का जड़कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद हसरंगा ने उन्हें पगबाधा आउट किया।

ललित यादव (सात गेंद, चार रन) और अमन हाकिम खान (10 गेंद, 18 रन) के रूप में दिल्ली का आठवां और नौंवा विकेट 18वें ओवर तक गिर गया। वॉर्नर की टीम ऑलआउट होने की कगार पर थी, हालांकि आनरिक नॉर्खिया और कुलदीप यादव ने आपस में 15 गेंदें खेलकर टीम की इज्जत बचाई।

नॉर्खिया ने 14 गेंद पर चार चौके लगाते हुए 23 रन बनाये, जबकि कुलदीप छह गेंद पर सात रन बनाकर नाबाद रहे।

IPL 2023 दिल्ली का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है। अब तक टूर्नामेंट में दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही है। कोच रिकी पॉन्टिंग की टीम को अगले मुकाबले से पहले अपनी चिंताओं का निवारण करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU