Raipur Big News : खेल-खेल में सीखा बच्चों ने संस्कार

Raipur Big News :

Raipur Big News उन्मुख प्ले स्कूल एंड टैलेंट एकेडमी के समर कैम्प की प्रशंसा

Raipur Big News रायपुर। उन्मुख प्ले स्कूल देवेंद्र नगर सेक्टर 1 रायपुर में स्थित है। यह सिर्फ प्ले स्कूल ना होकर अपने आप में अनूठा संस्थान है जहां पर बच्चों को प्ले नर्सरी जूनियर केजी के शिक्षण तो दिए ही जाते हैं, साथ ही साथ बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास को लेकर तथा विभिन्न प्रकार के कल्चरल एक्टिविटीज के माध्यम से बच्चों में संस्कार स्वावलंबन आत्मविश्वास जागृत करने के नित नए तौर-तरीके सिखाए जाते हैं। बच्चों की स्टडी के साथ-साथ पृथक से एक्टिविटी क्लासेस व सर्टिफाइड क्लासेज भी ली जाती है।

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

Raipur Big News वर्तमान में उन्मुख समर कैम्प के द्वारा बच्चों को विभिन्न कलाओं के ट्रेनिंग दिए जा रहे हैं। विशेषकर आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित, नृत्य/डांस जिनमें भारतीय नृत्य शैली से लेकर वेस्टर्न डांस पैटर्न एवं बॉलीवुड डांस आदि सिखाए जाते हैं, बच्चों को घर के वेस्ट से बेस्ट बनाने की कला सिखाई गई व व्हर के वेस्ट रखे कबाड़ों से उपयोगी वस्तुएं बनाकर हर स्टूडेंट के घर भी भेजा गया ।

Shri Shivmahapuran story : श्री शिवमहापुराण कथा का व्याख्यान करते हुए शंकराचार्य महाराज जी ने कपट को लेकर कही बड़ी बात,जानिए क्या

Raipur Big News समर कैम्प के अलावा वर्ष भर उन्मुख में आर्ट एंड क्राफ्ट व डांस के अलावा योगा , अबेकस ,कराटे आदि की सर्टिफाइड क्लासेस भी ली जाती है। उन्मुख प्ले स्कूल एवं एकेडमी की संचालिका  शालिनी जैन के द्वारा बताया गया कि स्कूल में व समर कैम्प में बच्चों को संस्कार, संस्कृति एवं भारतीयता के गुणों के साथ बच्चों के आत्म विश्वास बढ़ाने, स्किल डेवलपमेंट ,पर्सनालिटी ग्रूमिंग करने के साथ ही अच्छे नोबेल कॉज को लेकर अच्छी प्रेरणा देने वृक्षारोपण, सेव ट्री सेव वाटर सेव वल्र्ड के मायनों के साथ ,कागजों के दुरुपयोग को रोकने से लेकर अपने अपने जन्मदिनों में प्लांटेशन करने से लेकर प्राणी मित्र बनने की प्रेरणा दी जाती है।

Raipur Big News यह भी बताया जाता है कि बच्चों को किस प्रकार कम से कम इंटरनेट ,मोबाइल , टी वी आदि का उपयोग करना चाहिए। समर कैंप के माध्यम से उन्मुख प्ले स्कूल एवं एकेडमी ने बच्चों में विभिन्न प्रकार के एक्टिविटीज कराए गए तथा अनाथ आश्रम में जाकर बच्चों को मित्रवत व्यवहार करने की कला भी सिखाई गई साथ ही समर कैंप में शामिल हुए 4 स्टूडेंट्स के जन्मदिवस का सेलिब्रेशन भी शंकर नगर स्थित बालिका आश्रम में किया गया तथा एकेडमी की ओर से कूलर वितरण भी किया गया।

Raipur Big News सदाचार की शिक्षा एवं नैतिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के आत्म गुणों के विकास हेतु स्किल डेवलपमेंट भाषा का ज्ञान एवं अपने घर परिवार में तथा अन्य से सद्भभावपूर्वक व्यवहार की भी शिक्षा दी गई ,इसी क्रम में निर्धन छात्रों को निशुल्क भी पढ़ाया गया एवं उनके आत्मविश्वास बढ़ाने विभिन्न प्रकार के कलाओं के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई।

Raipur Big News संचालिका शालिनी जैन के बताए अनुसार वर्तमान में दिव्यांग बच्चों को लेकर भी संस्था कार्य कर रही है तथा शारीरिक मानसिक रूप से दुर्बल दिव्यांगों के उत्थान हेतु तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु भी आगे एकेडमी द्वारा कार्य के जाने संबंधी जानकारी दी गई है। उन्मुख समर कैम्प में न सिर्फ देवेंद्र नगर व उसके आस पास के क्षेत्र के बच्चे आ रहे अपितु राजधानी के लगभग हर कोने से बच्चे आ रहे हैं !

जिनमें मोव, पचपेड़ी नाका, चौबे कालोनी, शंकर नगर, सदर, पुरानी बस्ती, गुढिय़ारी, भनपुरी आदि क्षेत्र के बच्चे भी आ रहे और सौम्यता से सद्गुणों के विकास हेतु सभी बच्चे ट्रेनिंग लिए हैं। बच्चों के पैरंट्स भी काफी खुश हैं और बच्चों के हुनर व कला के साथ नैतिक शिक्षा की प्रशंसा कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU