खाद्य दिवस पर करीतगांव स्कूल में हुआ न्योता भोज


बता दें 16 अक्टूबर को विश्व भर में खाद्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। उक्त दिवस को भोजन क़ी वसुधैव कुटुंबकम क़ी भावना से बलवती करते हुए अन्न का सम्मान करने क़ी महत्ता को बच्चों को समझाया गया।

इस दौरान न्योता भोज कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मालगांव, करीतगांव, धोबीगुडा, कोहकापाल तथा जुनावनी के समस्त सरपंच व क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य वनवासी मौर्य विशेष रूप से. उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्राचार्य एवं नव नियुक्त शिक्षकों के सौजन्य से दिया गया। न्योता भोज में प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत सभी को दोना पत्तल में भोजन की व्यवस्था की गई थी । इस दौरान संस्था के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाये सहित 700 बच्चों के साथ पालकगण भी उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *