हिंगोरा सिंह
अंबिकापुर- वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वार्टर साउथ कोरिया से ब्लैक बेल्ट का प्रमाण पत्र आज अंबिकापुर के ताइक्वांडो खिलाड़ी निवेश दुबे को मिला। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय तोमर ने भाजपा जिला संवाद प्रमुख संतोष दास की उपस्थिति में आज ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र निवेश को भेंट कर सम्मानित किया। विदित है कि अम्बिकापुर में ब्लैक बेल्ट एग्जाम पूर्व में दिनांक 14 ,15 जनवरी 2023 को रखा गया था, जिसमें ए. टी. राजीव बेंगलुरु इंटरनेशनल मास्टर एवं ताइक्वांडो संघ छत्तीसगढ़ के महासचिव अनिल द्विवेदी शामिल रहे थे। ताइक्वांडो के ब्लैक बेल्ट एग्जाम पश्चात ही ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन निवेश दुबे को वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वार्टर साउथ कोरिया से ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र आज प्राप्त हुआ। इस खुशी के मौके पर ताइक्वांडो खिलाड़ी निवेश को बधाई देते हुए युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय तोमर ने कहा कि सरगुजा की प्रतिभाओं ने देश विदेश में हमेशा ही जिला, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन किया है। खिलाड़ी निवेश से प्रेरित होकर जिले के और भी युवा ताइक्वांडो खेल की ओर निश्चय ही प्रेरित होकर आगे आयेंगे। इस अवसर पर ताइक्वांडो अम्बिकापुर सरगुजा के प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी, सचिव अशोक तिर्की, लखनपुर ताइक्वांडो संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष देवेश वर्मा, टीपू विश्वकर्मा, अभय कुमार, अश्विनी सिंह सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।