लखनऊ। यूपी एटीएस ने फरीदाबाद मॉड्यूल से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन अंसारी के भाई परवेज अंसारी को हिरासत में लिया है। गिरफ्तारी कहां से हुई, इसे फिलहाल गोपनीय रखा गया है। परवेज से एटीएस की पूछताछ जारी है। इससे पहले शाहीन अंसारी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया जा चुका है।
जांच में सामने आया है कि शाहीन का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था। एटीएस और कश्मीर पुलिस की संयुक्त पूछताछ में पता चला कि उसे पुलवामा के एक हैंडलर के जरिए फरीदाबाद मॉड्यूल से जोड़ा गया था। शुरुआती जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि शाहीन JEM के कई शीर्ष सदस्यों के संपर्क में आई थी और इसी दौरान रैडिकलाइज हुई।
जांच एजेंसियों के अनुसार शाहीन जैश की महिला विंग, जमात उल मोमिनात, के लिए नेटवर्क तैयार करने में सक्रिय थी। उसकी कार, संपर्कों और डिजिटल डाटा का विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है।
शाहीन की कार का उपयोग कई बार हथियारों और संदिग्ध व्यक्तियों को ले जाने में किया गया था। एटीएस कैसरबाग से बरामद हार्डड्राइव की जानकारी का क्रॉस-वेरीफिकेशन कर रही है। सहारनपुर कनेक्शन को लेकर भी पूछताछ जारी है।