International yoga day : ग्राम पंचायत केरीबंधा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लिया गया संकल्प

International yoga day :

International yoga day ग्राम पंचायत केरीबंधा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लिया गया संकल्प

International yoga day सक्ती। “करें योग, रहें निरोग” इस नारे का समर्थन व इसकी सार्थकता को ऊँचाई प्रदान करते हुए ग्राम पंचायत केरीबंधा के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफल आयोजन किया गया ।

सरपंच सुमित्रा नेताम एवं पूर्व सरपंच नटवर लाल नेताम ने अत्यंत तन्मयता के साथ शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिका , विद्यार्थियों , ग्रामवासियों तथा पूर्व जनपद सदस्या श्रीमती नीरा देवी साहू के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया ।

प्रधान पाठक नरेन्द्र वैष्णव ने योग शिक्षक की भूमिका का निर्वहन करते हुए योग से होने वाले फायदे गिनाते सभी उपस्थित योग प्रेमियों को योगाभ्यास कराया । पूर्व सरपंच नटवर लाल नेताम ने सभी ग्रामवासियों को इस अवसर पर अपने-अपने सुंदर स्वास्थ्य के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया ।

उन्होंने योग को अपने जीवन में समाहित करते हुए प्रतिदिवस अभ्यास करने का आग्रह किया । सभी योग साधकों ने करें योग , रहें निरोग की आवाज बुलंद की ।

Sakthi Police Ground : स्कूल वाहन जांच में 13 वाहन चालकों से वसूला गया 47000 का जुर्माना, देखिये VIDEO  

इस आयोजन में शिक्षक कार्तिकेश्वर जायसवाल , शिक्षिका  नीता भारद्वाज , मलका बेगम , कु. सरोजनी चौहान ,  दीपिका सिंह सिदार ,  सेवती सिदार व छात्रा निशा , नीतू , प्रिया , इंदु , सुहाना व ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर योगाभ्यास किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU