International Women’s Day: मां भद्रकाली शिक्षण समिति ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

मां भद्रकाली शिक्षण समिति ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

बेमेतरा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर मां भद्रकाली शिक्षण समिति एवं ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल ने महिलाओं को सम्मानित करने हेतु डॉक्टर अलका तिवारी जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी जी अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा एवं श्री विजय सिन्हा जी अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं मुख्य अतिथियों के साथ विकास तंबोली जी पार्षद, रवि मुलवानी जी पार्षद, हर्षवर्धन तिवारी जी सामाजिक कार्यकर्ता, समिति के सचिव दिनेश पटेल जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मां सरस्वती के वंदन के लिए सरस्वती वंदना एवं अतिथि के स्वागत के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी जी ने कहा शिक्षा के साथ संस्कार की भी युवा पीढ़ी में आवश्यकता है, संस्कार के बिना शिक्षा का कोई अर्थ नहीं है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिंहा जी ने कहा कि नारी त्याग का साक्षात स्वरूप है बिना नारी के एक सभ्य समाज का निर्माण संभव नहीं है। विशिष्ट अतिथि श्रीमती निताशा त्यागी जी ने मानव संबंधों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जीवन में संबंधों के निर्वाह के महत्व को बताया।कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न महिलाओं को समाज के प्रति अपने उत्कृष्ट योगदान के लिये समिति द्वारा सम्मानित किया एवं प्रतीक चिन्ह शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षिकाओं में अदिति,हिशालिनी, यानिका निकिता ने मनमोहन नृत्य एवं सुनिधि, देवीका, रंजना, परमेश्वरी, साक्षी, अनिशा ने नाटक प्रस्तुति कर नारी की अस्मिता त्याग साहस को प्रस्तुत किया । विद्यालय के शिक्षक अजय चंद्राकर ने मां की ममता पर शानदार गीत प्रस्तुत किए एवं शिक्षकों द्वारा नारी सम्मान में गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं एवं बहनों के लिए खेल का आयोजन एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कार्यक्रम में रोमांच बना रहा। आयोजित खेल में बहुत से प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें पासिंग इन द पास में प्रथम स्थान निम्मी पटेल एवं द्वितीय स्थान वर्षा गौतम ने प्राप्त किया साथ ही दूसरा खेल ग्लास रेस गेम में प्रथम स्थान अंजना तिवारी ने और द्वितीय स्थान शारदा तिवारी ने अर्जित किया।

Related News

समिति अध्यक्ष श्री अविनाश तिवारी जी ने कहा समाज के उत्थान में नारी की भूमिका अहम है वही विद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर अलका तिवारी जी ने नारी के सक्रिय सकारात्मक योगदान के महत्व का वर्णन करते हुए अपने जीवन के कुछ महत्वपूर्ण अनुभव साझा किए। हमारे बेमेतरा के महिलाओं ने जिले में ही नहीं अपितु पूरे राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर पर अपने कार्यों के द्वारा बेमेतरा जिले को अवगत कराया। कार्यक्रम में शारदा तिवारी, डॉ वीणा त्रिपाठी, डॉ चेतना मिश्रा, उमा तिवारी, ममता तिवारी, नीतू कोठारी, भाग्यश्री पोल, सीमा द्विवेदी, कनक लता मिश्रा, सीए संजना सलूजा,रीना साहू, शिखा चौबे, दीपा तिवारी, सुषमा शुक्ला, सुनीता यादव, करुणा तिवारी, बबीता रोहरा, कीर्ति सिंघानिया, वर्षा चौबे, वर्षा गौतम, श्रीमती विनोद राघव, स्वीटी सलूजा, कमलेश तिवारी, संतोषी तिवारी, नीलिमा तिवारी, अंजना तिवारी, निम्मी पटेल, बेबी साहू,रामेश्वरी साहू, नीलू तिवारी,आरती साहू, मनीषा राकेश शर्मा, पार्वती दुबे,पूर्णिमा पटेल, अनीता साहू, मंजू मोटवानी, अनीता सिंह, मंजू उइके, शिल्पा त्यागी, मेघा तिवारी, साथ ही विद्यालय के शिक्षिकाओं में दीप्ति साहू, उषा दीवान, सरला पांडे, निर्मला साहू, किरण अग्रवाल, पूनम सलूजा, बरखा शर्मा, सविता वैष्णव, राजश्री तिवारी, प्रेमलता यदु, अभिलाषा शर्मा, एकता सलूजा, शालिनी शर्मा, पूजा नामदेव,ममता त्रिपाठी,सुधा तिवारी तरण कौर, सभी का सम्मानित कर कार्यक्रम को सफल बनाया एवं ज्ञानोदय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी गरिमामयी उपस्थित से जीवंत किया । मंच संचालन के माध्यम से दुष्यंत साहू,विकास शर्मा,भूपेंद्र साहू ने कार्यक्रम में उर्जा बनाए रखा।

Related News