International Women Day Today 2023 : महिला दिवस पर जरूर देखें ये बॉलीवुड फिल्में, कहानी कर देगी हैरान

International Women Day Today 2023 : महिला दिवस पर जरूर देखें ये बॉलीवुड फिल्में, कहानी कर देगी हैरान

International Women Day Today 2023 : महिला दिवस पर जरूर देखें ये बॉलीवुड फिल्में, कहानी कर देगी हैरान

 

International Women Day Today 2023 : 8 मार्च को पूर दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है और इस दौरान महिलाओं की आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने और अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. ऐसे में पिछले कुछ सालों में महिलाओं को जमकर सराहा जा रहा है और उनके काम को अलग लेवल पर पहुंचाया जा रहा

https://jandhara24.com/news/145584/cg-police-transfer-reshuffle-in-police-department-sp-ordered-transfer-of-these-sub-inspectors-see-list/

International Women Day Today 2023 : है. ऐसे में बॉलीवुड ने भी कई सारी ऐसी फिल्में बनाई हैं जो महिला प्रधान हैं. महिलाओं पर आधारित कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनमें दिखाया गया है कि समाज में जितना योगदान एक पुरुष का है उतना ही योगदान महिला का भी है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आने से पहले म आपको बताने जा रहे है

Holi Festival Today 2023 : पूरे भारत में होली जश्न, राष्ट्रपति से लेकर गृह मंत्री तक ने दी रंग भरे त्योहार की शुभकामनाएं

बॉलीवुड की ऐसी ही महिला प्रधान फिल्मों के बारे में जिनमें महिलाओं की सशक्त भूमिका दिखाई गई है. ये फिल्में महिलाओ के प्रति समाज की सोच व नजरिया बदलने में कारगर साबित हुई हैं.

1.Raazi

राजी फिल्म आलिया पर ही केन्द्रित है। इसमें वह अपनी जान की परवाह किए बिना देश को बचाने के लिए एक पाकिस्तानी लड़के से शादी करती है, फिर जासूस बनकर पाकिस्तान की खूफिया जानकारी भारत तक पहुंचाती है. फिल्म में आलिया का रोल काफी पसंद किया था.

2 English Vinglish

श्रीदेवी की इस फिल्म का डायरेक्शन गौरी शिंदे ने किया था, ये एक ऐसी महिला की कहानी है जिसे अंग्रेजी नहीं आती है. वह अंग्रेजी सीखने के लिए क्लास ज्वाइन करती है क्योंकि उसके बच्चे और पति उसकी इस कमजोरी का मजाक बनाते हैं.

3.queen

क्वीन में कंगना का किरदार एक सिंपल लड़की का है, जो अपनी शादी टूट जाने के बाद भी हनीमून पैकेज में सिर्फ घूमने के लिए चली जाती है. ये फिल्म उन लड़कियों के लिए भी एक प्रेरणा है जो प्यार में धोखा मिलने या ब्रेकअप होने के बाद अपनी जिंदगी को खत्म समझती हैं.

4. Pink

अनिरुद्ध चौधरी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2016 में आई थी, इसमें दिखाया गया था कि समाज चाहे कितना भी मॉर्डन क्यों न हो जाए फिर भी लड़कियों के कपड़ों के जरिए ही उन्हें जज किया जाता है. इस फिल्म में एक और जरुरी मैसेज दिया गया है और वह ये है कि यदि कोई लड़की किसी लड़के को न बोलती है तो उसे सिर्फ और सिर्फ ‘न’ ही समझें.

5. Mother Indai

यह फिल्म के गिनती की आज भी बेहतरीन फिल्मो में की जाती है इस फिल्म के जरिए बतया गया है महिला को किसी भी परिस्थिति हार नही मनानी चाहिए है और हमेशा अपने असूल पर कायम रहना चाहिए.

6. Chhapaak

दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक भी एक हार्ड हिटिंग स्टोरी है ये फिल्म रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवार की कहानी पर बेस्ड है. ये फिल्म उन सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए इंस्पीरेशन हैं जिन्हें एसिड अटैक जैसे दर्द को सहना पड़ा है.

7. Thappad

तापसी पन्नू स्टारर फिल्म थप्पड़ भी ऐसी कहानी है जिसे शायद समाज के लिए गले से नीचे उतारना मुश्किल है. फिल्म घरेलू हिंदा के मुद्दे को उठाती है फिर पति ने एक थप्पड़ ही क्यों ना मारा हो इसे बस इतनी सी बात कहकर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

8. Nirja

यह फिल्म एक फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट पर बनी है, 2015 में आई इस फिल्म में सोनम कपूर ने दमदार अभिनय किया है. यह एक जीवनी पर आधारित फिल्म है, जिसके फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले अतुल कशबेकर ने बनाया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU