मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की आँखों में संक्रमण…कांग्रेस जांच दल ने की पीड़ितो के परिजनों से मुलाकात…दोषियों पर कार्रवाई की मांग


प्रेस वार्ता में जांच कमेटी की संयोजक तथा भानुप्रतापपुर की विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी ने कहा कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीजों को 23 नवंबर को जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया और 24 नवंबर को ऑपरेशन किया गया। इसके बाद 25 नवंबर को मरीजों को वापस घर भेज दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में उनके परिजनों को जानकारी तक नहीं दी गई और आज तक किसी परिवारजन को मरीजों से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

इस तरह मोतियाबिंद ऑपरेशन में घोर अनियमितता बरती गई। ऑपरेशन के बाद मरीजों की उचित देखभाल नहीं की गई तथा उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया, जिसके कारण 9 मरीजों की आँखों में संक्रमण हो गया। संक्रमण बढ़ने पर मरीजों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल रायपुर रेफर कर दिया। वहां उनका इलाज अभी जारी है।


जांच दल की संयोजक श्रीमती सावित्री मंडावी ने प्रेस वार्ता में आगे कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार बनने के बाद से बस्तर के आदिवासियों का विभिन्न रूपों में शोषण हो रहा है। कभी आदिवासियों को जेल में डाला जाता है, कभी उनकी मूल निवास की जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है और अब उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए आँखों की रोशनी नष्ट करने की कोशिश की जा रही है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।


वहीं, इस पूरे घटनाक्रम पर दुख व्यक्त करते हुए बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि बीजापुर जिले में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा चुकी हैं। इतनी बड़ी घटना हो जाती है और किसी को पता तक नहीं चलता। जिले के लोगों की स्वास्थ्य चिंता न सरकार को है और न ही प्रशासन को। शासन स्तर पर तीन सदस्यीय जांच दल चुपके से बीजापुर आता है और चला जाता है, लेकिन अभी तक किसी ने इस घटना को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई है।

प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद प्रदेश का आदिवासी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की आँखों में हुए संक्रमण की घटना को जानबूझकर उजागर होने से रोकने और दबाने का काम भाजपा की डबल इंजन सरकार ने किया है। उन्होंने मोतियाबिंद ऑपरेशन में हुई लापरवाही की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग भाजपा सरकार से की।


प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस जांच दल के सदस्य पूर्व विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य शंकर कुड़ियम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर सहित

पीसीसी सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, जिला पंचायत सदस्य लच्छू राम मौर्य, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उसूर के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य मनोज अवलम, नगर अध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री और पूर्व नगर उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *