Inebriation के खिलाफ जागरूकता अभियान का विकास खण्ड NAGARI में शुभारंभ 

Inebriation के खिलाफ जागरूकता अभियान का विकास खण्ड NAGARI में शुभारंभ 

NAGARI Inebriation विद्यार्थियों को किया जा रहा है जागरूक

Inebriation नगरीNAGARI वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखण्ड नगरी में युवाओं एवं विद्यार्थियों को नशा से दूर करने एवं  के दुष्परिणाम से जागरूक कर अवगत कराने देश की आज़ादी के पचहत्तरवें वर्षगांठ पर प्रारंभ किये गये !

आज़ादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की प्रेरणा एवं पहल से वनांचल विकास खण्ड नगरी में आज़ादी – नशा से अभियान का शुभारंभ 26जून अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर किया गया।

आज़ादी – नशा से जागरूकता अभियान के शुभारंभ अवसर पर बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय Inebriation मुक्ति दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा पारित प्रस्ताव अनुसार हर वर्ष 26 जून को अंतराष्र्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस मनाया जाता हैं ।

also read : Nijaat धर्म नगरी डोंगरगढ़ में drunkenness नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत निकाली गई सायकल बाइक रैली

यह एक तरह लोगों में चेतना फैलाता हैं वहीं दूसरी ओर Inebriation के शिकार हो चुके लोगों के उपचार की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य करता हैं ।

बीईओ  सिंह ने इस दिवस को आदिवासी विकास खण्ड नगरी में युवा पीढ़ी तथा युवाओं को Inebriation से दूर करने हेतु समाज के सभी वर्गों तथा समुदाय को आगे आकर युवाओं तथा विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिये आज़ादी-नशा से अभियान से स्वेच्छिक़ भाव से जुडक़र देश की भावी पीढ़ी को बचाने के लिये आह्वान किये ।

Inebriation NAGARI विद्यार्थियों को किया जा रहा है जागरूक
Inebriation NAGARI विद्यार्थियों को किया जा रहा है जागरूक

Inebriation उन्होंने विशेषत: विद्यार्थियों के पालकों तथा सामाजिक संस्थाओं,आध्यात्मिक संस्थाओं को आगे आकर नगरी विकास खण्ड को नशामुक्त विकास खण्ड़ बनाने के लिये कार्य करने की अपील की । NAGARI इस अवसर पर ब्रम्हकुमारी राजयोगिनी माधुरी बहन ने आज़ादी-नशा से अभियान को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं एवं विद्यार्थियों को ध्यान , योग प्रशिक्षण में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ।

also read :  Aashram 3′ की बोल्ड गर्ल सोनिया से हुई बड़ी गलती, गोरे रंग के चक्कर में Beauty Brand ने ठोका केस

Inebriation विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की पहल से शीघ्र ही नगरी विकास खण्ड के सभी समाज के प्रमुखजनों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी लोगों सहित आज़ादी-नशा से अभियान में बैठक आयोजित की जाकर समाज और समुदाय में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आगाज़ किया जावेगा।

also read : Harsh Penance For World Peace: 5 महीने से खड़े ये नागा बाबा, 5 साल तक खड़े रहने का लिया है कठोर संकल्प…
NAGARI इस अवसर पर ब्रम्ह कुमारी भुलेश्वरी, उत्तम साहू, पीताम्बर साहू, के के सूर्यवंशी, आशाराम प्रभाज, प्रभुलाल नेताम, निशा साहू, बी.यदु, योगेश्वरी धु्रव, मधु दुबे, राज धु्रव, सिया बाई धु्रव, गोदावरी सेन सहित युवागण उपस्थित थे ।

यह एक तरह लोगों में चेतना फैलाता हैं वहीं दूसरी ओर नशे के शिकार हो चुके लोगों के उपचार की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य करता हैं ।

बीईओ  सिंह ने इस दिवस को आदिवासी विकास खण्ड नगरी में युवा पीढ़ी तथा युवाओं को नशे से दूर करने हेतु समाज के सभी वर्गों तथा समुदाय को आगे आकर युवाओं तथा विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिये “आज़ादी-नशा से”अभियान से स्वेच्छिक़ भाव से जुड़कर देश की भावी पीढ़ी को बचाने के लिये आह्वान किये ।

उन्होंने विशेषत: विद्यार्थियों के पालकों तथा सामाजिक संस्थाओं,आध्यात्मिक संस्थाओं को आगे आकर नगरी विकास खण्ड को नशामुक्त विकास खण्ड़ बनाने के लिये कार्य करने की अपील की । इस अवसर पर ब्रम्हकुमारी राजयोगिनी माधुरी बहन ने “आज़ादी-नशा से” अभियान को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं एवं विद्यार्थियों को ध्यान , योग प्रशिक्षण में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ।

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की पहल से शीघ्र ही नगरी विकास खण्ड के सभी समाज के प्रमुखजनों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी लोगों सहित “आज़ादी-नशा से” अभियान में बैठक आयोजित की जाकर समाज और समुदाय में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आगाज़ किया जावेगा

https://jandhara24.com/news/103288/whose-hand-is-on-eknath/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU