27 JUN : KORIA NEWS : Father’s Wish पहली बरसी पर इन दोनों पुत्रों ने किया ऐसा नेक काम..लोगों ने की सराहना..

On the first anniversary, these two sons did such a noble deed

On the first anniversary, these two sons did such a noble deed

पिता की ख्वाहिश पूरी करने..पहली बरसी पर इन दोनों पुत्रों ने किया ऐसा नेक काम..लोगों ने की सराहना..

KORIA NEWS आज के स्वार्थ व भौतिकवादी परिवेश में जहां पुत्र जीते जी अपने पिता की सुध नही लेते हैं। वही KORIA के इन श्रवण कुमार पुत्रो

Also read : Nijaat धर्म नगरी डोंगरगढ़ में drunkenness नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत निकाली गई सायकल बाइक रैली

KORIA NEWS डॉ. विकाश गुप्ता एवं विशाल गुप्ता ने अपने पिता स्व. बंश गोपाल गुप्ता की पहली KORIA पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक व्हील चेयर बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन में भेंट की।

Also read : Blessings ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद जी ने दिया पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष को आशीर्वाद

KORIA NEWS उनके पिता की पिछले वर्ष कैंसर के कारण मृत्यु हो गई थी। विकाश व विशाल ने बताया कि दरअसल उनके पिता अंतिम समय मे जब काफी बीमार चल रहे थे तो उन्हें इलाज के लिए भोपाल ले जाया जा रहा था, स्टेशन में व्हीलचेयर से ट्रेन में चढ़ाने की तकलीफ पर उन्होंने अपने पुत्रों से रेलवे स्टेशन में एक उच्चकोटि की व्हीलचेयर डोनेट करने को कहा था।

इस पर दिवंगत पिता की इस ख्वाहिश को दोनों पुत्रो ने पूरा करते हुए 26 जून को बैकुंठपुर रोड के मुख्य स्टेशन अधीक्षक एसके जेना को बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण एक व्हील चेयर सौंपा।

Also read : School Bus Test Camp,में हुआ बड़ा खुलासा, 11 Drivers के आंखों में प्रॉब्लम तो 15 बीपी शुगर के पाए गए मरीज 

इस दौरान स्वर्गीय गुप्ता जी दोनों पुत्रवधु श्वेता ऐवं दीप्ती गुप्ता ऐवं पौत्र पारस एवं तकशील गुप्ता, स्टेशन मास्टर समेत अन्य रेल कर्मचारी एवं पदाधिकारी मौजूद थे और श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU