Industrial Development in Bastar बस्तर में औद्योगिक विकास की समीक्षा 23 सितम्बर को

Industrial Development in Bastar

Industrial Development in Bastar बस्तर में औद्योगिक विकास की समीक्षा 23 सितम्बर को

Industrial Development in Bastar जगदलपुर ! बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की 26 अगस्त को कोण्डागांव में आयोजित बैठक में एनएमडीसी, भिलाई इस्पात संयत्र, दल्ली राजहरा-रावघाट रेल लाईन के संबंध में कार्यवाही की समीक्षा प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल द्वारा 23 सितम्बर को सुबह 11 बजे जगदलपुर स्थित जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में की जाएगी।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Industrial Development in Bastar प्राधिकरण के सदस्य सचिव और संभागायुक्त श्याम धावड़े ने बताया कि बैठक में कोपागुड़ा में सुरस्पेशलिटी अस्पताल निर्माण की प्रगति नगरनार स्टील प्लांट में भू-विस्थापितों के पुर्नवास एवं रोजगार की प्रगति, सीएसआर मद अन्तर्गत अब तक प्राप्त राशि एवं स्वीकृत कार्य,

Industrial Development in Bastar स्लरी पाईप लाईन के लिए भूमि अधिग्रहण प्रकरणों के मुआवजा वितरण, दल्ली राजहरा-रावघाट रेल लाईन परियोजना, जगदलपुर-किरंदुल रेल लाईन दोहरीकरण, बस्तर संभाग के उद्योगों में स्थानीय निवासियों को रोजगार-स्वरोजगार प्रदान करने पर चर्चा की जाएगी।

Sonali Phogat सोनाली फोगाट मामले की जांच करेगी सीबीआई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU