इंडोनेशिया: जकार्ता की 7 मंजिला ऑफिस बिल्डिंग में भीषण आग, 20 की मौत; कई के फंसे होने की आशंका

सेंट्रल जकार्ता के पुलिस प्रमुख सुसात्यो पुरनोमो कोंड्रो ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इमारत के अंदर राहत एवं खोजबीन अभियान जारी है।

पहली मंजिल से शुरू हुई आग, तेजी से फैला हादसा

कोंड्रो के मुताबिक, दोपहर के समय इमारत की पहली मंजिल पर आग भड़की और देखते ही देखते ऊपर की मंजिलों तक फैल गई।
हादसे के वक्त कई कर्मचारी लंच ब्रेक पर थे, जबकि कुछ ऑफिस से बाहर निकल चुके थे। अचानक लपटें फैलने से कई लोग फंस गए।

28 फायर ट्रक और 101 कर्मियों की तैनाती

जकार्ता डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी (BPBD) के प्रमुख इस्नावा अदजी ने कहा कि आग लगने की वजह की जांच जारी है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद 28 फायर ट्रक और 101 फायरफाइटर को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रण में लिया।

मृतकों और घायलों को पहचान और उपचार के लिए क्रामत जाति पुलिस हॉस्पिटल, पूर्वी जकार्ता ले जाया गया है।

टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का मुख्यालय

जिस इमारत में आग लगी, वह टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का मुख्यालय है—यह कंपनी खनन, कृषि और अन्य क्षेत्रों में ग्राहकों को हवाई सर्वे ड्रोन सेवाएं प्रदान करती है।

अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरा होने तक इमारत को पूरी तरह सील रखा जाएगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *