Indira Kala Sangeet University : खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विवि में थमने का नाम नही ले रहा विवाद , जातिगत दुर्भावना और मानसिक प्रताड़ना के आरोप में एफआईआर दर्ज

Indira Kala Sangeet University :

Indira Kala Sangeet University : खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विवि में थमने का नाम नही ले रहा विवाद , जातिगत दुर्भावना और मानसिक प्रताड़ना के आरोप में एफआईआर दर्ज

Indira Kala Sangeet University : खैरागढ़  !   छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। पुलिस ने विश्वविद्यालय की पूर्व कुल सचिव डॉ. नीता गहरवार के खिलाफ जातिगत दुर्भावना और मानसिक प्रताड़ना के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।


दरअसल विश्वविद्यालय के कत्थक नृत्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. जितेश गढ़पायले ने पूर्व कुल सचिव और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मई 2024 में खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि वह 2007 से विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं लेकिन मोक्षदा चंद्राकर के कुलपति बनने के बाद से ही विवि प्रबंधन उनके साथ दुर्व्यवहार और मानसिक प्रताड़ित कर रहा है।


आगे डॉ जितेश ने अपने शिकायत पत्र में लिखा कि तत्कालीन प्रभारी कुल सचिव डॉ. नीता गहरवार ने जातिगत दुर्भावना के कारण उन्हें निलंबित कर दिया। वहीं शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने पाया कि आरोप सही हैं। इसके चलते पुलिस ने पूर्व कुल सचिव डॉ. नीता गहरवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Related News

Raipur Breaking : वामपंथी उग्रवाद पर निर्मम रणनीति के साथ निर्णायक तरीके से आ गया प्रहार करने का समय : शाह


Indira Kala Sangeet University : इस मामले पर टिप्पणी करते हुए खैरागढ़ एसडीओपी लालचंद मोहले ने कहा, “डॉ. जितेश गढ़पायले ने शिकायत की थी कि विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता नीता गहरवार द्वारा जातिगत भेदभाव और प्रताड़ना की जा रही है. जांच के दौरान आरोप सही पाए गए हैं, जिसके बाद नीता गहरवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की विवेचना की जा रही है।

Related News