साउथ सिनेमा में अगर किसी कलाकार ने सिर्फ चेहरे के हावभाव
और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों पर
राज किया है, तो वो नाम है ब्रह्मानंदम।
1000 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके ब्रह्मानंदम का नाम
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है और
आज उनकी नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये से अधिक मानी जाती है।

लेक्चरर से फिल्मी दुनिया का लेजेंड
आंध्र प्रदेश के सतीनपल्ली में जन्मे ब्रह्मानंदम एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे। फिल्मों में आने से पहले वे एक कॉलेज में संस्कृत के लेक्चरर थे। लेकिन 1980 के दशक में किस्मत ने करवट ली और उन्होंने तेलुगु सिनेमा में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

एक्सप्रेशन के उस्ताद — एंट्री भर से गूंज उठता था थिएटर
ब्रह्मानंदम की खासियत थी उनका बिल्कुल यूनीक एक्सप्रेशन और नैचुरल कॉमिक रिएक्शन। जैसे ही उनकी एंट्री होती, थिएटर में हंसी के ठहाके गूंज उठते। उन्होंने रेडी, गोकुडू, रेस गुर्रम, मनी, मनमढुकू जैसी सुपरहिट फिल्मों में यादगार रोल निभाए और लगभग हर बड़े साउथ सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर की।

भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन
ब्रह्मानंदम ने साबित किया कि कॉमेडी कलाकार भी सुपरस्टार स्टेटस पा सकते हैं। फिल्मों के अलावा वो टीवी शो, विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी भारी कमाई करते हैं। उनकी लोकप्रियता इतनी है कि सोशल मीडिया पर उनके चेहरे वाले मीम्स और रील्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं, और फैंस आज भी उनकी एक झलक से मुस्कुराए बिना नहीं रह पाते।