दुबई। दुबई एयर शो के दौरान भारत का HAL तेजस लड़ाकू विमान एक प्रदर्शन उड़ान के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2:10 बजे (2:10 PM) हुई। विमान के गिरने के बाद काले धुएं का गुबार दिखाई दिया और इलाके में सायरन बजने की आवाज़ भी सुनी गई
हादसे के बाद भारतीय वायु सेना ने पोस्ट कर पायलट के मौत की पुष्टि की और शोक जताया