के एस ठाकुर
Indian State Pensioners Federation : 1 सितंबर 2024 को प्रदेश एवं देश भर के पेंशनरो का जमवाड़ा दुर्ग मे नहीं रहा
Related News
Indian State Pensioners Federation : राजनांदगांव ! भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ छत्तीसगढ़ राज्य के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव के मार्गदर्शन नेतृत्व तथा दुर्ग संभाग एवं जिला शाखा के संयुक्त मेजबानी में 1 सितंबर 2024 को लोक निर्माण विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस आयोजन में प्रदेश एवं राज्य भर के पेंशनर सम्मिलित हुए तथा अपनी शक्ति प्रदर्शन कर एक जुटता का परिचय भी दिए ।
प्रदेश के पेंशनरों की मांग जो कि वर्षों से लंबित है जिसकी लड़ाई पेंशनर संघ के द्वारा सतत की जा रही है ।जिसमें प्रमुख रूप से धारा 49 को विलोपित करना एवं केंद्र द्वारा देय तिथि से राज्य के पेंशनरों को भी महंगाई राहत मिले ।
वायोवृद्ध होने की वजह से पेंशनरों ट की चिकित्सा में अत्यधिक राशि खर्च हो जाती है ,अतः उन्हें प्रति माह चिकित्सा राहत राशि भी मिलनी चाहिए । इस सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र नामदेव अध्यक्ष भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं संयोजक छत्तीसगढ़ पेंशनर महासंघ फेडरेशन रायपुर के द्वारा किया गया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सी एच सुरेश राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ केरल , बहादुर सिंह हांडा राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय राज्य पेंशन महासंघ राजस्थान,, रविंद्र पुरोहित राष्ट्रीय संगठन सचिव,, राधेश्याम परेटा राष्ट्रीय महामंत्री पी आर मुरलीधरन राष्ट्रीय अन्य अतिथि महानुभाव की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के प्रारंभ है उपस्थित अतिथियों के द्वारा भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की चित्र पर पूजा अर्चना माल्यार्पण की गई एवं दीप प्रचलन के साथ कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया । अतिथियों का स्वागत वीके वर्मा संभाग प्रभारी एवं दुर्ग जिला उपाध्यक्ष बी एल गजपाल एवं अन्य पदाधिकारी सदस्यों द्वारा किया गया । संभाग प्रभारी बी के वर्मा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया । इसमें उन्होंने संगठन की गतिजों पर प्रकाश डाला आपने बतलाया कि दुर्ग जिले में करीबन 215 आजीवन एवं सामान्य सदस्य हैं । मुख्य अतिथि आसंदी से अपने संबोधन में सांसद विजय बघेल ने पेंशनरों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी मांग समस्याएं और उनको मिलने वाले लाभ के लिए केंद्र सरकार का ध्यान जरूर आकृष्ट करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी इसकी चर्चा करेंगे ।
विशिष्ट अतिथि आसंदी से राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एस सुरेश ने कहा कि पूरे देश में किसी एक जिला में 200 से ऊपर सदस्य होना अपने आप में यह दर्शाता है कि यहां के पेंशनर पदाधिकारी ने पेंशनर साथियों को कितना जागृत किया है और उनमें संघ के प्रति समर्पण का भाव पैदा किया है। इसके लिए उन्होंने संभाग प्रभारी बी के वर्मा एवं उनकी कोई टीम को बधाई दी ।
अध्यक्षीय आंसंदी से वीरेंद्र नवोदय ने धारा 49 की कठिनाइयों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे न सिर्फ पेंशनरों को नुकसान हो रहा है सरकार के खजाने में भी राशि की छति हो रही है ।
MCB Collector : कृषि विभाग तथा पशु पालन विभाग द्वारा किया गया चिन्हांकित ग्रामों का दौरा
Indian State Pensioners Federation : छत्तीसगढ़ अपनी संस्कृति त्योहारों परंपराओं के लिए पूरे देश में जाना जाता है ।कार्यक्रम के अवसर पर महिलाओं के द्वारा अतिथियो के लिये विशेष रूप से गोबर से तैयार किए गए सामग्री एवं दिए भेंट किए गए ।