रायपुर। भारतीय राजस्व सेवा 2005 बैच की अधिकारी तरन्नुम वर्मा मलिक ने प्रतिनियुक्ति पर छत्तीसगढ़ शासन में सेवाएं देने के लिए ज्वाइन किया है। वे अब तक संयुक्त आयकर आयुक्त भिलाई, अपील सहित एक अन्य महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत थीं। शासन द्वारा उन्हें अभी विभागीय नियुक्ति नहीं दी गई है, हालांकि माना जा रहा है कि उन्हें वित्त विभाग में संचालक स्तर का दायित्व सौंपा जा सकता है।
तरन्नुम वर्मा मलिक के पति प्रभात मलिक वर्तमान में उद्योग विभाग में संचालक के पद पर कार्यरत हैं। उनके शासन में शामिल होने को प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण नियुक्ति के रूप में देखा जा रहा है।