दिल्ली। स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बताया गया था कि संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी तय थी, लेकिन शादी वाले दिन ही स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई, जिसके कारण विवाह को आगे बढ़ा दिया गया। इसके कुछ समय बाद खबरें आईं कि पलाश ने स्मृति के साथ बेवफाई की, जिसके बाद दोनों ने आधिकारिक रूप से शादी रद्द करने की घोषणा कर दी। अब एक बार फिर स्मृति का नया बयान सामने आने के बाद मामला चर्चा में है।

शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना पहली बार एक पब्लिक इवेंट में दिखाई दीं, जहाँ भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी मौजूद थीं। इस दौरान मंच पर बोलते हुए स्मृति ने कहा – “क्रिकेट मेरे लिए सबसे बड़ी मोहब्बत है। भारतीय जर्सी पहनते ही सारी परेशानियाँ पीछे छूट जाती हैं। यही हमें आगे बढ़ने की ताकत और जीवन पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा देती है।”
उन्होंने आगे कहा
“बचपन से ही मेरे भीतर बल्लेबाजी का जुनून रहा है। बहुत से लोग इसे समझ नहीं पाते थे, लेकिन मेरा सपना हमेशा से वर्ल्ड चैंपियन बनने का था। मैं हमेशा एक सहज और सरल स्वभाव की रही हूँ, और जिंदगी को बेवजह जटिल नहीं बनाती। मैदान पर जो नज़र आता है, उसके पीछे की मेहनत कोई नहीं जानता।”

स्मृति-पलाश की शादी अब पूरी तरह रद्द
जानकारी के मुताबिक, शादी कैंसिल करने के बाद से ही स्मृति और पलाश ने अपने फैंस और मीडिया से निजी जीवन में दखल न देने की अपील की है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करके यह साफ कर दिया है कि वे आगे अलग-अलग राह पर चल रहे हैं।