(Indian cricket team) ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले आया बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर

(Indian cricket team)

(Indian cricket team) भारतीय पिचों पर डिफेंस पर भरोसा जरूरी : भरत

 

(Indian cricket team) इंदौर !  भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले सोमवार को कहा कि भारतीय पिचों पर खेलते हुए किसी भी खिलाड़ी को अपने डिफेंस पर भरोसा करना जरूरी होता है।


(Indian cricket team) भरत ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “रोहित भाई ने मुझसे कहा कि मैं (दिल्ली टेस्ट में) छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने जाऊंगा। मैं ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होते ही बल्लेबाजी के लिये तैयार हो गया था। एक खिलाड़ी के तौर पर आप कभी नहीं सोच सकते कि आपको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलेगा। सौभाग्य से उस दिन मुझे बल्लेबाजी मिली।”


(Indian cricket team) ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में खेले गये दूसरे टेस्ट में भारत के सामने सिर्फ 115 रन का लक्ष्य रखा था, हालांकि इस लक्ष्य तक पहुंचते हुए भारत ने चार विकेट गंवा दिये। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे भरत ने मौका मिलने पर 22 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 23 रन की नाबाद पारी खेली।


उन्होंने कहा, “आपके खेलने के रवैये से कोई परेशानी नहीं होती। इन पिचों पर शॉट चयन महत्वपूर्ण होता है। अगर आप सही शॉट खेलेंग तो रन आते रहेंगे। डिफेंस पर भरोसा करना ही सफलता की कुंजी है।”


(Indian cricket team) भारत के शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटग्रस्त होने पर भरत को टीम में जगह दी गयी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इसी सीरीज में पदार्पण किया है, हालांकि इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने उनपर काफी भरोसा जताया है।
भरत ने रोहित के साथ अपने संबंध पर कहा, “मेरी रोहित भाई से बात हुई। उन्होंने कहा कि मैं बल्लेबाज के करीब रहता हूं इसलिये मैं अंपायर समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के मामले में फैसला ले सकता हूं। उन्होंने कहा है कि मुझे जो भी लगे, मैं उसपर खुलकर अपनी राय रखूं।”


भरत ने बताया, “रोहित भाई ने कहा है कि मुझे इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं कि फैसला हमारे पक्ष में जायेगा या नहीं, बस अपने ऊपर भरोसा करके बात आगे रखनी है।”भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट एक मार्च से यहां होल्कर स्टेडियम पर खेला जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU