Indian army jawans : बीएसएफ के जवान ने एक बार फिर दिया मानवता का परिचय

Indian army jawans :

Indian army jawans  बीएसएफ के जवान ने एक बार फिर दिया मानवता का परिचय

Indian army jawans  पखांजुर !  विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम गुमरीडीह में लगभग दो बजे नागरिक हरसिंग मंडावी (उम्र 45 वर्ष) और बुपेश टोप्पा (उम्र 35 वर्ष) निवासी ग्राम सूरन मेहरा थाना छोटे बेटिया जिला कांकेर (छ.ग.) मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी 19 बीई 9849) पर सवार राज्य मार्ग- 25 दुर्गकोंदल से होकर सूरन मेहरा जा रहे थे। दुर्भाग्यवश मोटरसाइकिल सवार का नियंत्रण खोने के कारण मोटरसाइकिल उक्त रोड़ पर गिर गयी। जिसके सूचना मिलती ही बीएसएफ पोस्ट गुमरीडीह 178 वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल के जवान घटना स्थल पर पहुच गये।

बीएसएफ के जवानों ने मोके पर देखा की दोनों घायल व्यक्तियों के हाथ घुटने और चेहरे पर गम्मीर चोट आयी है। जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने मोके की नजाकत को देखते हुए उक्त दोनों घायल व्यक्तियों को तत्काल रूप से बीएसएफ के प्रशिक्षत नर्सिंग सहयोगियों के द्वारा प्राथमिक उपचार प्रदान किया।

Raipur Breaking : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साइंस कॉलेज मैदान में आम सभा को लेकर सुगम आवागमन हेतु रायपुर यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

जिससे उनकी जान बचाई गयी और उन्हें नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र तक पहुंचाने में उनकी सहायता प्रदान की गयी। बीएसएफ की यह सौहादपूर्ण कार्य समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शता है और बीएसएफ हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता रहा है और भविष्य में भी ऐसे कार्य को करती रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU