Indian Air Force plane crash : भारतीय वायुसेना का विमान हुआ क्रैश…2 पायलटों की मौत …

Indian Air Force plane crash

Indian Air Force plane crash

 

Indian Air Force plane crash : हैदराबाद: दक्षिणी राज्य तेलंगाना ,भारतीय वायुसेना का विमान हुआ क्रैश दो पायलटो की मौत हो गई हैं जब उनका पिलाटस ट्रेनर विमान तेलंगाना के डंडीगल में वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान हादसे का शिकार हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पायलटों में एक प्रशिक्षक और एक कैडेट शामिल है।

Indian Air Force plane crash
Indian Air Force plane crash

Parliament Winter Session 2023 Live : हार का गुस्सा सदन में न उतारे विपक्ष…शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन

Indian Air Force plane crash : भारतीय वायुसेना ने कहा कि, “AFA, हैदराबाद से एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके आईएल ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह गहरे अफसोस के साथ है कि IAF पुष्टि करती है कि विमान में सवार दोनों पायलटों की जान चली गई हैं।”

वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पायलटों के बलिदान पर शोक व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा कि, “हैदराबाद के पास हुए इस हादसे से दुखी हूं। यह बेहद दुखद है कि दो पायलटों की जान चली गई। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”

Indian Air Force plane crash
Indian Air Force plane crash

https://jandharaasian.com/parliament-winter-session-2023/

वहीं, इस हादसे में किसी नागरिक या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। फ़िलहाल, हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU