तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, हर्षित को 4 विकेट; सीरीज 2–1 से हारे
सिडनी
रोहित शर्मा की सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

मिचेल मार्श ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए।
जवाब में भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 121 और विराट 74 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित ने वनडे करियर की 33वीं सेंचुरी जमाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
विराट कोहली पारी में 54वां रन बनाते ही वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने कुमार संगकारा (14234 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली (14255 रन) से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18426 रन) हैं। मैच का स्कोरबोर्ड
रोहित-कोहली ने रन चेज आसान बनाया
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत के रन चेज को आसान बना दिया। भारतीय ओपनर्स ने 62 बॉल पर 69 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को जोश हेजलवुड ने तोड़ा। यहां गिल 24 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान गिल के आउट होने के बाद रोहित-कोहली की जोड़ी ने भारत को जीत दिला दी।
कंगारुओं ने पावरप्ले में विकेट गंवाया
टॉस जीतकर बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले-1 में 67 रन बनाने में एक विकेट गंवाया था। जबकि, मैच के शुरुआती ओवर्स में बॉल स्विंग हो रही थी। ऐसे में मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने संभलकर बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़ लिए। हेड को मोहम्मद सिराज ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया। यहां ओपनिंग पार्टनरशिप ब्रेक हुई।
पावरप्ले के बाद अक्षर पटेल ने कप्तान मिचेल मार्श (41 रन) को बोल्ड कर दिया। बाद में मैट रेनशॉ ने 56 और मैथ्यू शॉर्ट ने 30 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 29 और एलेक्स कैरी ने 24 रन बनाए।
कोहली का कमाल कैच, अय्यर चोटिल हुए
विराट कोहली ने 23वें ओवर में मैथ्यू शॉर्ट का शानदार कैच पड़ा। शॉर्ट ने वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर स्वीप किया। बॉल फरवर्ड स्क्वैयर पर खड़े विराट कोहली के पास गई। यहां कोहली के पास ज्यादा रिएक्शन टाइम नहीं था, इसके बावजूद उन्होंने कैच पकड़ा। 34वें ओवर की चौथी बॉल पर श्रेयस अय्यर विकेटकीपर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के प्रयास में चोटिल हो गए। उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा। यहां कैरी 24 रन बनाकर आउट हुए।
हर्षित राणा भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे
हर्षित राणा इस मैच में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स को पवेलियन भेजा। उन्हें पावरप्ले-1 में नई बॉल से कोई विकेट नहीं मिला। फिर कप्तान शुभमन गिल ने मिडिल ओवर और डेथ ओवर में गेंदबाजी कराई। यहां पर पर राणा ने एलेक्स कैरी, मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली और जोश हेजलवुड को आउट किया। उन्होंने आखिरी 2 विकेट एक ही ओवर में निकाले।
प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।