रायपुर। तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय एवं दक्षिण अफ्रीकी टीम सोमवार शाम चार्टर्ड विमान से रायपुर पहुंचेगी। मैच 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
2 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दोपहर 1:30 बजे तथा भारत शाम 5:30 बजे अभ्यास करेगा।
बीसीसीआई क्यूरेटर्स ने मैदान व पिच का टेकओवर कर लिया है। क्यूरेटर के अनुसार नियमित फर्टिलाइजर, समय पर वाटरिंग और पर्याप्त धूप से रायपुर की आउटफील्ड रांची से तेज रहेगी। सेंटर पिच नंबर 5 व 6 बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है, लेकिन दूसरे सत्र में ओस के कारण लक्ष्य बचाने वाली टीम के गेंदबाजों को परेशानी हो सकती है। पिच को हल्के रोलर से रोलिंग के बाद रात में ओस से बचाने के लिए कवर किया जा रहा है।
मैच में पहली बार स्पाइडर कैमरा लगेगा। स्टेडियम में 4K क्वालिटी के 40 अतिरिक्त कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। बाउंड्री के बाहर विज्ञापन बोर्ड लगाने का कार्य 1 दिसंबर से शुरू हो गया है।
टिकट व्यवस्था में असमंजस बरकरार है। ऑनलाइन बुकिंग वाले दर्शकों को 2 दिसंबर शाम तक बूढ़ातालाब इंडोर स्टेडियम में फिजिकल टिकट मिलेंगे। नवा रायपुर रेलवे स्टेशन के पास प्रस्तावित अस्थायी काउंटर के लिए प्राधिकरण से अनुमति अभी नहीं मिली है।