Independence Day : केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

Independence Day :

Independence Day :  ध्वजारोहण कर खुले आसमान में शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं गुब्बारे छोड़ मुख्य अतिथि ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

 

Independence Day :  एमसीबी !  स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। हर वर्ष की भांति इस बार भी मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के आमाखेरवा ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य विभाग भारत सरकार श्री तोखन साहू ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने कलेक्टर डी. राहुल वेंकट तथा पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही एकता और अखंडता का संदेश देते हुये उन्होंने शांति के दूत सफेद कपोत तथा रंग-बिरंगे गुब्बारे को खुले आसमान में छोड़ कार्यक्रम का शुभारंम किया। इसके बाद पुलिस विभाग द्वारा राष्ट्रगान के साथ ही हर्ष फायर किया गया।

तत्पश्चात् उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि अपने भांचा राम के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ का हर नागरिक उत्सुक है। अयोध्या धाम  रामलला दर्शन योजना के माध्यम से हम हजारों राम भक्तों को उनके आराध्य के दर्शन के लिए पूर्णतः निःशुल्क भेजने का माध्यम बने हैं। यह पुण्य अवसर हमें श्रीरामलला ने दिया है।

Related News

 

अंदरूनी क्षेत्रों में नये कैंपों का विस्तार कर लोगों को आतंक से मुक्ति देने के साथ ही इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके लिए हमने नियत नेल्लानार योजना शुरू की है। इस शब्द का अर्थ होता है ’आपका अच्छा गांव’ विशेष पिछड़ी जनजातियों के हितग्राहियों के लिए आरंभ की गई “पीएम जनमन योजना“ की तरह इस योजना से कैंपों के निकट पांच कि.मी. की परिधि के गांवों में 17 विभागों की 53 हितग्राही मूलक योजनाओं एवं 28 सामुदायिक सुविधाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री और हमारे प्रेरणा पुंज अटल जी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर हमने राज्य के 13 लाख किसानों के बैंक खाते में 3716 करोड़ रुपए का बकाया धान बोनस अंतरित किया। हमने अपने वायदों को पूरा करते हुए किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की।

 

प्रदेश में रिकॉर्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई। प्रदेश की माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना के रूप में यही भेंट हम प्रदान कर रहे हैं। 10 मार्च, 2024 के दिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअल समारोह में 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त के रूप में एक-एक हजार रुपए की राशि अंतरित की। अब तक इस योजना की छः किश्त जारी की जा चुकी है। जब हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना लेकर आए तो प्रदेश के लाखों परिवारों को उम्मीदें जगी लेकिन पिछले 5 सालों में प्रदेश के 18 लाख जरूरतमंद परिवारों के आवास का सपना पूरा नहीं हो सका।

 

हमने संकल्प लिया कि हम इन 18 लाख परिवारों की पीड़ा दूर करेंगे। शपथ लेने के अगले दिन ही हमारी सरकार ने इनके आवास के सपने को पूरा करने की राह खोल दी। इसके साथ ही सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में चिन्हांकित 47 हजार 90 आवासहीन परिवारों को आवास स्वीकृत करने का निर्णय भी हमने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लिया है। हमारी सरकार ने राज्य के तेंदूपत्ता संग्राहकों की पारिश्रमिक दर को 4000 रुपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपए कर दिया है। उद्यमी युवाओं को छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ हम ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेंगे। यह विभाग शासन-प्रशासन के हर स्तर पर पारदर्शिता, नवाचार और सुशासन का कार्यान्वयन सुनिश्चित कर रहा है।

 

योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की प्रभावी मानिटरिंग के लिए हमने अटल मॉनिटरिंग ऐप भी तैयार किया है। केन्द्र की तर्ज पर राज्य नीति आयोग का गठन किया गया है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आजादी के सौ बरस पूरे होने पर वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और इसके लिए एक रोड मैप तैयार किया है। हमारी सरकार भी इससे कदमताल करते हुए विकसित छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है। इसके लिए राज्य नीति आयोग द्वारा अमृतकाल विजन 2047 तैयार किया जा रहा है। जलवायु परिवर्तन के संकट को देखते हुए हम सबका कर्तव्य है कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में अपनी भागीदारी दें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान आरंभ किया है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड का नेतृत्व परेड रक्षित निरीक्षक हेमंत टोप्पो ने किया। परेड कमांडर हेमंत टोप्पो, द्वितीय कमांडर गंगा साय पैकरा, परेड निरीक्षण के दौरान प्रथम स्थान जिला बल किसन चौहान, द्वितीय स्थान 18 वाहिनी सीएएफ रूपनाथ तथा तृतीय स्थान वन एवं जलवायु (वन विभाग) पवन कुमार, सिनीयर में प्रिंस विश्वकर्मा ने प्रथम, गर्ल्स गाइड में पूनम द्वितीय एवं एनसीसी जूनियर में विकास साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सेंट पेट्रिक स्कूल ने प्रथम, कन्या छात्रावास ने द्वितीय तथा एकेडमिक हाइट्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 14 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दौड़ में बालक वर्ग सुनील प्रथम, लोकेश द्वितीय, राकेश तृतीय एवं बालिका वर्ग अनिशा प्रथम, अंजस सिंह द्वितीय तथा रीमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मुख्य अतिथि के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष  अनिल केशरवानी, राहुल सिंह पूर्व कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र पटवा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अशोक वाडेकरगाव, वन मण्डलाधिकारी मनीष कश्यप, अपर कलेक्टर अनिल सिदार, एसडीएम लिंगराज सिदार, डिप्टी कलेक्टर प्रितेश राजपूत, परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश कुमार तिवारी सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारी, अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, पत्रकारगण, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं सहित आमजन मौजूद थे।

Lions Club Bilaspur : सामाजिक कार्यक्रमों के लिए लायंस क्लब और एयू के बीच एमओयू

Independence Day : जिला कार्यक्रम का संचालन  विरांगना श्रीवास्तव प्रधान पाठक एवं  संजय श्रीवास्तव मंडल संयोजक ने किया। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग, जिला प्रशासन तथा विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों के साथ फोटो खिचवाया।

Related News