:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। नगर सहित क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों ने ध्वजारोहण किया गया। पार्षद तुषार सिंह ठाकुर के द्वारा विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया।

वार्ड वासियों की उपस्थिति में वार्ड मुख्यालय के अलावा तुषार ठाकुर ने कन्या प्राथमिक शाला व फ्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास मे टीचर स्टाफ व बच्चों के साथ झंडा फहराया साथ ही तुषार ठाकुर ने बताया कि उनके छात्र राजनीति जीवन की शुरुआत इसी छात्रावास से शुरू हुई थी जहा झंडा फहराने का सौभाग्य मिला है, इसलिए उन्होंने भी अपना फर्ज निभाते हुए बालक छात्रावास में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फिल्टर की घोषणा की है।
