अम्बिकापुर : 79वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस ग्राउंड, अंबिकापुर में किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति व अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम द्वारा प्रातः 09ः00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
प्रातः 09ः00 से 09ः02 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं सलामी, 09ः02 से 09ः05 बजे राष्ट्रगान, 09ः05 से 09ः08 बजे परेड कमाण्डर द्वारा परेड रिपोर्टिंग।
जिसके पश्चात 09ः08 से 09ः15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा।
प्रातः 09ः15 से 09ः45 बजे मुख्य अतिथि द्वारा संदेश वाचन, 09ः45 से 09ः47 बजे रंगीन गुब्बारा उड्डयन, 09ः47 से 09ः50 बजे संदेश वाचन उपरांत हर्ष फायर, 09ः50 से 09ः52 बजे राष्ट्रपति महोदय की जय के नारे
09ः52 से 10ः04 बजे परेड मार्च पास्ट, 10ः04 से 10ः10 बजे मुख्य अतिथि का परेड कमाण्डर से परिचय, 10ः10 से 10ः12 बजे फोटोग्राफी, 10ः12 से 10ः20 बजे शहीद परिवार से भेंट कार्यक्रम,
10ः20 से 10ः56 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10ः56 से 11ः13 बजे सम्मान पुरस्कार वितरण एवं 11ः13 से 11ः15 बजे आभार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।