Independence day : हमें नकारात्मक सोच से आजाद होने की जरूरत : प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Independence day :

Independence day : हमें नकारात्मक सोच से आजाद होने की जरूरत

 

Independence day कोरबा। कोरबा अंचल में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के द्वारा भी आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विशव सद्भावना भवन में हुआ। जिसमे प्रमुख रूप से संस्था प्रभारी ब्रम्हाकुमारी रूक्मणी डॉ. केसी देवनाथ, कमल कर्माकर, डॉ. एस सब्बरवाल, पूर्व एल्डरमैन एस मूर्ती व संस्था के सभी भाई-बहनो द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

ध्वजारोहण के पूर्व राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात् ब्रम्हाकुमारी रूक्मणी दीदी ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया और अपने उद्बोधन में कहा कि “भारत स्वतंत्र देश है परंतु आज का मानव कही न कही अपने ही मन का गुलाम होता जा रहा है। बुराईयो में, दुव्यवहार में वो फँसता चला जा रहा है। इसमें भारत ही नहीं सारा विश्व नकरात्मकता की सोच की तरफ बढ़ता जा रहा है।

NTPC Korba : एनटीपीसी कोरबा में हर्षोल्लास से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस,  डिजिटल मीडिया एसोसिएशन से पर्यावरण पुरस्कार प्राप्त किया

 

इससे हमें आजाद होने की अत्यंत आवश्यकता है और इस अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला शक्ति स्वयं परमपिता परमात्मा है जिनकी श्रीमत से न कि बुराईयो से दूर बल्कि सद्गुणों को धारण जीवन को श्रेष्ठ बनाने की शक्ति भी मिलती है। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर समाजसेवी रश्मि शर्मा, लवली, शेखर सिंग, कमल कर्माकर डॉ.एस. सब्बरवाल, पूर्व एल्डरमैन एस मूर्ति सहित संस्था से जुड़े भाई बहनों की उपस्थित रही !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU