Indefinite strike : दमनात्मक आदेश की प्रतियां जलाई गई 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू : भारद्वाज

Indefinite strike :

Indefinite strike : दमनात्मक आदेश की प्रतियां जलाई गई 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू : भारद्वाज

Indefinite strike : सक्ती ! छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय के द्वारा लिए गए निर्णय के परिपालन में जिला शक्ति के तत्वाधान में कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दमनात्मक आदेश के प्रतियां अग्रसेन चौक शक्ति में जलाकर शासन के कर्मचारी विरोधी आदेश के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया गया।

Indefinite strike : इस अवसर पर जिला संयोजक राधे लाल भारद्वाज ने बताया की 31 जुलाई 2022 को फॉरेस्ट रेस्ट हाउस रायपुर में प्रांतीय निकाय की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 22 अगस्त 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर फेडरेशन के आह्वान पर प्रांत व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा।

आज 1 अगस्त 2022 को दमनात्मक आदेश की प्रतियां जलाकर आक्रोश प्रकट किया गया इस अवसर पर संरक्षक रमेश तिवारी ने कहा की हड़ताल होने पर इस तरह के कर्मचारी विरोधी आदेश निकलते रहते है, मगर इससे डरने की जरूरत नहीं है !

Also read : Leader of Opposition : नेता प्रतिपक्ष ने परिवार के साथ किया भिलाई में महाभिषेक : प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए भी की कामना, दया के एक निमंत्रण पर इस बार भी पहुंचे कौशिक

इस अवसर पर संरक्षक रमेश तिवारी ,विजय बहादुर सिंह, भोला शंकर तिवारी ,केके पटेल, तहसील संयोजक शक्ति राधेश्याम साहू डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यशवंत राज माण्डलेकर, छत्तीसग़ढ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश महासचिव चंद्र प्रकाश तिवारी , प्रदेश संगठन मंत्री बिहारी लाल बरेठ ,यू आर पटेल, अविनाश सिंह राजपूतज़ , बांके बिहारी त्रिवेदी ,जयदीप घोष, राजकुमार रात्रे, राजकुमार पटेल, शंकर पटेल ,रागिनी मेहरा ,उर्मिला लहरें ,कौशल्या डेंसिल, रामेश्वरी खुटे, रवि कुमार बघेली, राकेश चंद्र तिवारी, आरके रजक ,पुरुषोत्तम पटेल, राम कुमार सिदार, नारायण देवांगन , रामनाथ ध्रुव,आरएन गर्ग ,आर खुटे, जयदीप कुमार घोष ,शिशिर गुप्ता ,आदि भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU