Inclusive education : समावेशी शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने दुर्गूकोंदल में ब्लाक स्तरीय वातावरण निर्माण प्रशिक्षण 

Inclusive education :

Inclusive education :  समावेशी शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने दुर्गूकोंदल में ब्लाक स्तरीय वातावरण निर्माण प्रशिक्षण 

 

 

Inclusive education :  कांकेर !   शिक्षकों एवं पालकों के बीच समावेशी शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के साथ स्कूल में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को चिन्हांकन करके उन्हें सामान्य बच्चों की तरह शिक्षा देना प्रत्येक शिक्षक कर्तव्य होता है ।

समाज में उन बच्चों को ऊंचा उठाने का कार्य एवं उचित वातावरण निर्माण कर बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करते हुए समावेशी शिक्षा प्रदान करना शिक्षक का कर्तव्य होता है इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए दिनांक 2सितंबर 2023 व 4 सितंबर 2023 को दुर्गूकोंदल ब्लॉक के सद्भभावना भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया !

Inclusive education :  जिसमें ब्लॉक के हाई स्कूल हायर सेकेंडरी माध्यमिक व प्राथमिक शाला के शिक्षकों एवं पालकों को यह प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी आदरणीय शिव प्रसाद कोसरे के कर कमल से माता सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना कर किया गया इस प्रशिक्षण में ब्लॉक में 220 शिक्षकों व पालकों ने अपनी सहभागिता निभाया !

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों व पालकों में समावेशी शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना एवं दिव्यांग बच्चों का सत प्रतिशत चिन्हाकन करना है ।उक्त प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर भूपेश कुमार साहू समावेशी शिक्षा प्रभारी दुर्गूकोंदल ,और उमा साहू स्पीच थेरेपी भानु प्रतापपुर रहे ।

प्रशिक्षकों के माध्यम से शिक्षकों को एवं पालकों को बहुत ही अच्छे ढंग से दिव्यंगता के प्रकार और दिव्यांगता‌ को कैसे पहचानें एवं दिब्यांग बच्चों के प्रति सहानुभूति और उन्हें शिक्षा कैसे दें ,और उनका चिंतन कैसे करें इसका सविस्तार प्रशिक्षण दिया गया खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों का सहीं सही चिन्हाकित कर शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

कोई भी शिक्षक बच्चों से अलग नहीं होते बच्चों में वह सीखने की , बहुत कुछ करने की असीम जिज्ञासा होती है। उसे उसी के आधार पर सीखाकर उन्हें अग्रसित करें। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बहुत ‌से शिक्षक शिक्षिकाओं ने‌ अपना‌‌ अनुभव साझा‌ किए।

 

Contract employees : संविदा कर्मचारियों के निष्कासित के विरोध में भाजपाइयों ने जलाया सीएम का पुतला

प्रशिक्षण में शोभित पाल ,पंकज निषाद ,अजीत ध्रुव, श्याम प्रसाद गावड़े, लोमेश सोनी ,पुरुषोत्तम साहू , राज नरेटी , सावित्री ठाकुर, शोभा श्रीवास्तव, कुन्ती खोबरागड़े, के साथ ब्लॉक के सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU