दुर्जन सिंह
Incident in Bhaansi : बस को साइड दिखाने नीचे उतरा हेल्पर की पहिया की चपेट में आने से मौत
Incident in Bhaansi : बचेली – बस को साइड दिखाने हेल्पर नीचे उतरा लेकिन बस से ठोंकर के से गिरा और फिर पिछले पहिया के चपेट में आने से हेल्पर संतोष की मौत हो गई। यह घटना बचेली से 10 किमी दूर भाँसी थाना क्षेत्र के मेन रोड क्रेशर प्लांट के पास की है।
Incident in Bhaansi : भाँसी थाना से मिली जानकरी के अनुसार 1 अगस्त, गुरुवार को सुबह 9.05 बजे रॉयल बस क्रमांक सीजी 04 एमइ 6909 बैलाडीला से रायपुर के लिए रवाना हुए थे। उसी दौरान ग्राम धुरली क्रेशर प्लांट के पास पहुंची थी कि रॉयल ट्रेवल्स की पहले जा रही बस क्रमांक सीजी 04 ईए 0366 खराब हो जाने पर उसका सवारी लेने के लिए उस बस का कंडक्टर का फ़ोन आने पर बस में सवारी बिठाने के लिए अपने बस के ड्राइवर बच्चा को बोलने पर वहां संतोष को पीछे साइड बताने के लिए नीचे भेजा।
बस ड्राइवर बच्चा अपने बस क्रमांक सीजी 04 एमई 6909 को तेज गति व लापरवाही पूर्वक सवारी लेने के लिए रिवर्स लेकर पीछे किया। जिसमे हेल्पर संतोष बघेल बस के पीछे साइड से ठोकर लगने से नीचे गिरने पर बस के पीछे पहिये मे दब जाने से उसकी मौत हो गई।
Incident in Bhaansi : पुलिस ने बताया कि मृतक 23 वर्षीय संतोष बघेल उर्फ़ छोटू पिता राम सिंह बघेल डीएनके कॉलोनी कोंडागांव का रहने वाला है। उस बस का कंडक्टर जलील अहमद ने पुलिस को सूचना दी। चालक और बस को अपने कब्जे मे लिया गया। भाँसी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच मे जुटी। उपनिरीक्षक जी निर्मल इस घटना की जांच कर रहे है।