इतिहास के पन्ने में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा नए विधानसभा भवन का लोकार्पण :-उमेश साहू

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले पूरा नया रायपुर भव्यता से सजाया जा रहा रहा है। पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वेश-भूषा में सजे कलाकारों के द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्रीका स्वागत किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश भर से आए लाखों नागरिकों के साथ धमतरी जिले के लोग भी गर्व के साथ उपस्थित रहेंगे और प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे।

नया विधानसभा भवन लोकतंत्र का नया तीर्थ बनने जा रहा है जो करीब₹324 करोड़ की लागत से तैयार यह भवन अपनी वास्तुकला, तकनीकी सुविधा और छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक से देश भर में अद्वितीय रहेगा।यह भवन “जनसेवा का अभियान और विकास की नई दिशा” और आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ देश की अग्रणी राज्यों की श्रृंखला में शामिल होगा|

कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा जो राज्य गठन के नायक को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित रहेगी साथ ही “अटल जी का सपना था एक समृद्ध छत्तीसगढ़ का उस दिशा में तेजी से बढ़ते रहने का साहस मिलता रहेगा।

इस अवसर पर राज्य के विकास से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा जिसमें सड़क, रेल, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल होगा। विशेष रूप से Tribal Freedom Fighters Museum का उद्घाटन किया जाएगा जो प्रदेश के आदिवासी वीरों के बलिदान की गाथा को अमर करेगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *