:हिंगोरा सिंह:
अम्बिकापुर (उदयपुर ब्लॉक, परसा)। ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने
के उद्देश्य से आयोजित पी.ई.के.बी. फुटबॉल ट्रॉफी 2025 का शुभारंभ परसा ग्राम में बड़े उत्साह
के साथ किया गया। यह जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता लगातार नौवें वर्ष आयोजित की जा रही है।
11 दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता
इस बार का टूर्नामेंट 06 से 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसमें 9 जिलों और 3 राज्यों — छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और झारखंड — के 24 गांवों से कुल 360 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन समिति ने जानकारी दी कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में कुछ विदेशी खिलाड़ी भी भाग लेंगे।

पुरस्कार राशि और उद्देश्य
विजेता टीम को ₹61,000 नगद और ट्रॉफी, वहीं उपविजेता को ₹41,000 नगद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
यह प्रतियोगिता राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) द्वारा अदाणी फाउंडेशन, ग्राम पंचायत परसा और आदर्श टाइगर यूथ क्लब के सहयोग से आयोजित की जा रही है। उद्देश्य है — ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करना, युवाओं में खेल भावना और टीमवर्क को बढ़ावा देना।
प्रमुख टीमें और रेफरी
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रमुख टीमें हैं —
परसा A और B, घाटबर्रा, साल्ही, वृंदावन, जगरनाथपुर क्लब, दादा भाई (बैकुंठपुर), स्टार क्लब (लखनपुर), चर्चा कॉलोनी (बैकुंठपुर), चंदन नगर, रेबल पैंथर (लुण्ड्रा), गिना बहार (जशपुर), वीरपुर, यूनाइटेड इलेवन (अम्बिकापुर), ग्राम दुग्गा शिवनगर, एम.एस. वैढन, सी.वी. रमन (बिलासपुर), ए.टी.के. (रायपुर), शक्ति एकेडमी (कोरबा), हिरवा क्लब (सिंगरौली), रामा (रायपुर), डी.सी. (कोटमा) और गुटुरमा।
रेफरी के रूप में रूपेश कुमार सिंह, श्याम नारायण पैकरा, रविंद्र राजवाड़े और लव कुमार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच, बेस्ट स्कोरर, बेस्ट गोलकीपर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए विशेष पुरस्कार रखे गए हैं।

उद्घाटन मैच में गुटुरमा और साल्ही की जीत
शुभारंभ समारोह में शैला नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया गया। विधिवत पूजन के बाद पहला मुकाबला घाटबर्रा और गुटुरमा के बीच खेला गया, जिसमें गुटुरमा ने 1-0 से जीत दर्ज की।
दूसरे मैच में साल्ही ने चंदन नगर को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से पराजित किया। पहले मैच के मैन ऑफ द मैच अमोल टोप्पो रहे।
अतिथि एवं आयोजन समिति
कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बाबा, जनपद अध्यक्ष ओम प्रकाश पैकरा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रैमुनिया करियाम, जनपद सदस्य मुन्ना सिंह पैकरा, श्रवण वरकड़े, सरपंच श्रीमती तुलसी उईके (परसा), विजय करियाम (साल्ही), श्री पाल (बासेन) तथा अदाणी इंटरप्राइजेज के क्लस्टर हेड मुकेश कुमार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

फाइनल 17 अक्टूबर को
प्रतियोगिता का फाइनल मैच और समापन समारोह 17 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा