देवी भागवत कथा का शुभारंभ… निकाली गई कलश शोभा यात्रा

जहां व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर प्रथम दिन के महात्म की कथा भक्तगणों को व्यास पीठ से कथावाचक पंडित नंदकिशोर जी पांडे नागपुर वाले के द्वारा माँ भगवती की उत्पत्ति और पार्वती के तप की कथा विस्तार पूर्वक बताते माता सती के देह त्याग, पार्वती जन्म , पार्वती के द्वारा शिव के लिए किए गए कठोर तप का वर्णन स्यमंतक मणि, हयग्रीव अवतार, और रेवती नक्षत्र की कथा मां भगवती की उत्पत्ति एवं माता सती के आत्मा-त्याग के बाद पार्वती के जन्म और भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए किए गए

उनके तप का विस्तृत वर्णन किया गया। स्यमंतक मणि की कथा, लक्ष्मी द्वारा विष्णु को दिए गए श्राप और हयग्रीव अवतार की कथा रेवती नक्षत्र के पतन और पुनर्स्थापना की कथा वर्णन करते हुए बताया देवी पुराण मोक्षदायिनी है, जो ज्ञान, मंगल और सुख प्रदान करता है। जो मनुष्य देवी भागवत कथा का श्रवण करता है उसे आदिशक्ति मां महामाया की शक्ति प्राप्त होती है और वह भय मुक्त होता रहता है देवी भागवत कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में नगर वासी महिला पुरुष पहुंचकर देवी भागवत कथा श्रवण कर पुण्य का लाभ ले रहे हैं

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *