बेटे की स्मृति में समाजसेवी ने बच्चों को कराया नेवता भोज…पौधरोपण भी किया


समाजसेवी राजकुमार दुबे ने बताया हर साल मेरे पुत्र स्व मलय के स्मृति में पौधरोपण, नेवता भोजन अलग अलग स्कूल में कराते है। इसके माध्यम से उनकी स्मृतियों को जिंदा रखते है और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया जाता है। सभी से अपील भी है सभी अपने पूर्वजों, अपने लोगों के स्मृति में वृक्षारोपण जरूर करायें।


मौके पर एसडीएम गंगाधर वाहिले ने बच्चों से कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाए गए है। इसका देखभाल करना है। सभी बच्चों को नियमित स्कूल आकर पढ़ाई करना है। इसमें प्रमुख रूप से भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान, सरपंच भेनु दुग्गा, पूर्व सरपंच सूरज समरथ, तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा, बीईओ सदे सिंह कोमरे, एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ठाकुर, बीआरसी राधेलाल नुरूटी, संकुल समन्वयक सुनील यदु, शिक्षक भारती चौथानी, सुलेखा धनकर, देवराज ठाकुर, रामेश्वरी दुग्गा, पार्वती समरथ आदि उपस्थित थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *