सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर क्षेत्र के ग्राम कुड़ी से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि एक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। शनिवार को हिंदू संगठनों के सदस्यों ने इछावर थाने के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की।
परिजनों ने इछावर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि लड़की शुक्रवार से घर से लापता है और एक युवक उस दिन से गांव से गायब है। परिजनों का आरोप है कि दोनों एक साथ कहीं चले गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शनिवार को बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से मांग की कि युवती को जल्द से जल्द खोजकर सुरक्षित लाया जाए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर लड़की को शीघ्र नहीं ढूंढा गया तो वे शहर बंद करने का आह्वान करेंगे।
थाने के बाहर हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं युवती के पिता ने भी एक युवक पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवती की तलाश में टीम गठित की गई है।