प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि ऋण सहकारी संघ लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि में ट्रांसफर की।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार में हाल ही में हुई एक विवादित घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“मां ही हमारी दुनिया है, मां ही हमारा संस्कार है। कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ, उसकी कल्पना न मैंने की थी, न किसी बिहार के भाई-बहन ने, और न ही किसी भारतीय ने।”
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि आरजेडी-कांग्रेस के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं, जो केवल उनकी मां का अपमान नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। उन्होंने कहा,
“ये गालियां सिर्फ मेरी मां को नहीं दी गईं, बल्कि भारत की हर मां, बहन और बेटी को दी गई हैं। जो पीड़ा मेरे दिल में है, वही दर्द बिहार के लोगों के दिल में भी है।”