बस्तर में आज की जनधारा का भव्य लोकार्पण,अब बस्तर भी करेगा सीधी बात सच के साथ..

जगदलपुर: अब बस्तर भी करेगा सीधी और सच बात साहस के साथ क्योकि प्रदेश का ख्याति नाम अखबार आज की जनधारा अब बस्तर से भी प्रकाशित होगा शहर के टाउन हॉल में अखबार के बस्तर संस्करण का भव्य लोकार्पण किया गया।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में आज की जनधारा के बस्तर संस्करण का भव्य लोकार्पण हुआ। इस खास अवसर पर क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों और राजनेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।

लोकार्पण समारोह में बस्तर के आईजी सुंदर राज पी., प्रधान मुख्य वन संरक्षण अनिल कुमार साहू, IAS रजत बंसल, आलोचक जयप्रकाश, कहानीकार आनंद हर्षूल, पत्रकार विकास तिवारी, कोंडागांव के उन्नत कृषक राजाराम त्रिपाठी, कहानीकार उर्मिला आचार्य, साहित्यकार हिमांशु शेखर झा, पर्यटन विशेषज्ञ जीत सिंह आर्य, छायाकार अंजार नवी, और होमस्टे संचालक रजनीश पानीकर उपस्थित रहे।

बस्तर संस्करण के लोकार्पण के साथ ही अब क्षेत्र के पाठकों को अपनी स्थानीय खबरें, सांस्कृतिक गतिविधियां, सामाजिक मुद्दे और पर्यटन संबंधी जानकारी सीधे आज की जनधारा के माध्यम से प्राप्त होगी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने अखबार के नए संस्करण की सराहना की और इसे क्षेत्र में जानकारी और जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *