हिमांशु/छत्तीसगढ़ ही नहीं पुरे देशभर मे पुलिस के लिये चुनौती बना सायबार फ्रॉड वहीँ इससे निपटने कई तरह के अचूक प्रयास भी किए जा रहे हैँ…वहीँ रेंज साइबर थाने की टीम ने महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई बड़े शहरों में छापेमारी करके छह साइबर ठगी मामलों में साढ़े पांच करोड़ रुपए लूटने वाले नौ ठगों को दबोचा है। रायपुर, दुर्ग, महासमुंद और बिलासपुर में भी ठग पकड़े गए हैं। इन आरोपियों के ग्रुप में इलेट्रिकल इंजीनियर से लेकर नौकरीपेशा युवा भी है। पुलिस ने बताया कि क्रिफ्टो करेंसी, शेयर ट्रेडिंग निवेश के आलावा सिम स्वैपिंग करके साढ़े पांच करोड़ रुपए की ठगी के अलग अलग छह मामलो की जांच के दौरान ये गिरफ्तारियां की गई हैं। सभी आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने पुणे,मुंबई, नासिक, दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर और रायपुर से गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खाते में होल्ड 6 लाख रुपए एक पीड़ित के खाते वापस कराए…
अंर्राज्जिय गिरोह में 4 आरोपी छत्तीसगढ़ से..
Related News
तेलीबांधा थाने में अनिमेष तिवारी ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 99 लाख रुपएठ गी की रिपोर्ट लिखाई थी। जांच करते हुए पुलिस महाराष्ट्र के आरटीओ एजेंट समीर थोरात तक पहुंची। आरोपी चांदोली पुणे में गिरफ्त में आया। इसी केस में पूर्व में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया चुका है। अभिषेक अग्रवाल के साथ शेयर में निवेश के नाम पर ढाई करोड़ के फ्रॉड के अन्य मामले में एक आरोपी मयूरेश राजेंद्र गांगुर्दे की गिरफ्तारी नासिक जिले से हुई है। यह आरोपी वाडीताल डिंडोरी जिला नासिक का रहने वाला है। तेलीबांधा में दर्ज निशांत जैन के साथ शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 29 लाख ठगी केस में आकाश विलास भालेराव महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी इलेट्रिरकल इंजीनियर है। रायपुर निवासी सीए नवीन कुमार से भी 1.39 करोड़ रुपए शेयर में निवेश के नाम पर ठगों ने अपने खाते में ट्रांसफर कराए गए थे। इस फ्रॉड में शामिल आरोपी अजय तिड़के महाराष्ट्र को दबोचा गया है।वहीँ जामताड़ा के संपर्क वाले दो आरोपी दुर्ग बिलासपुर में फंसे राखी थाने में दर्ज 8 लाख के फ्रॉड के केस में मेराज आलम आदर्श नगर कसारीडीह दुर्ग और नौशाद अंसारी बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया हैं। दोनों आरोपियों का संपर्क जामताड़ा से पाया गया है। इन आरोपियों के रिश्तेदार जामताड़ा में रहते हैं और आरोपियों का वहां आना-जाना लगा रहा है।
एक मामला जिसमे 29 लाख के फ्रॉड में रायपुर महासमुंद के तीन गिरफ्तार- प्रार्थी निकिता पवार ने ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी के नाम से उनसे 21 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने बैंक खाते की जांच करते हुए रविंदर सिंह चावला महासमुंद, दीपक टीलवानी,तरुण उर्फ रौनक नचरानी तेलीबांधा को गिरफ्तार किया गया है
अब तक 30 करोड़ करा चुके हैँ होल्ड..
रायपुर रेंज साइबर थाने द्वारा जांच के दौरान ठगों के बैंक अकाउंट में होल्ड 4.21 करोड़ रुपए पीड़ितों के खातों में जल्द वापस कराने कार्रवाई की जा रही है। अन्य बैंक खाते में होल्ड 30 करोड़ रुपये का चुके बैंक खाते में होल्ड विश्लेषण किया जा रहा है। आईजी अमरेश मिश्रा द्वारा बढ़ते साइबर अपराधों और ठगे गए रकम को पीड़ितों को वापस कराने मॉनिटरिंग कर रहे हे हैँ..