रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर। प्रदेश भाजपा संगठन ने बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक व्यापक बैठक आयोजित की, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्य के सभी मंत्री, विधायक, सांसद तथा सभी जिलाध्यक्षों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य एजेंडा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नियम और कानूनी प्रावधानों की जानकारी साझा करना था। वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित पदाधिकारियों को SIR से जुड़ी प्रक्रियाओं, पात्रता व शिकायत निवारण मैकेनिज्म के बारे में विस्तृत निर्देश दिए जाने की जानकारी दी गई।
राजनीतिक पहलू पर चर्चा करते हुए बैठक में यह भी तय किया गया कि SIR को लेकर जनता को सहायता प्रदान करने के साथ विपक्षी दलों के दावों और नीतिगत मुद्दों पर कड़ा प्रतिवाद करने की रणनीति तैयार की जाएगी। सदस्यों को निर्देश दिया गया कि वे जनता के बीच SIR की उपयोगिता और प्रक्रिया स्पष्ट रूप से पहुंचाएँ।
पार्टी नेतृत्व ने विभागवार निगरानी और जिले स्तर पर समन्वय मजबूत करने पर ज़ोर दिया ताकि SIR से संबंधित नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। बैठक के दौरान आगे के कार्यक्रम और आवश्यकतानुसार जिला स्तरीय परिचर्चाओं का आयोजन करने का सुझाव भी दिया गया।