:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर में बन रहे गौरव पथ में अनावश्यक रूप से छोड़े गये
लगभग 53 क्रासिंगों में कुछ क्रासिंगों को भारी विरोध व जद्दोजहद के बाद
नगरपालिका द्वारा बन्द किये जाने का कार्य अंततः प्रारम्भ कर दिया गया है ।
वर्तमान में गौरवपथ में कुल 53 क्रासिंग अभी छोड़ा गया है
जिनमे 37 क्रासिंगों को बन्द किया जाकर मात्र 16 क्रासिंग बनाया जायेगा ।

अविश्वास प्रस्ताव के पास होने के बाद कांग्रेस की नगर सरकार हटने के बाद भाजपा की प्रभारी सरकार बनी थी उस समय अस्थायी तौर पर पार्षद चंद्रकुमार पटेल को नपाध्यक्ष बने गया था । इनके नपाध्यक्ष बनते ही मॉर्निंग गैंग सक्रिय हुवा व अपने हितों को दिन में रखते हुवे गौरवपथ के प्राक्कलन में काफी बदलाव करा दिया गया । नगरवासियो को भ्रमित किये जिसने हेतु खोज गया कि अपने अविष ज्ञातव्य हो की इन अनावश्यक रूप से छोड़े गये कई क्रासिंगों को बन्द कराये जाने हेतु इस संवाददाता द्वारा विभिन कारणों का उल्लेख करते हुवे अनेको बार लगातार समाचारो का प्रकाशन किया गया था । व इसकी जानकारी ऊपर तक पहुंचाई गई थी ।
इस मुद्दे को कॉन्ग्रेस ने भी गंभीरता से लेते हुवे नावश्यक क्रासिंग को बन्द काईये जाने का समर्थं किया था । वर्तमान में घंटेश्वरी मंदिर से बैतारी चौक तक लगभग 6.5 किलोमीटर लंबे गौरवपथ में 45 स्थानो पर क्रासिंग छोड़ा गया है । जो दुर्घटनाओ का कारण भी बन रहा है ।

इस संबंध में युवा कॉन्ग्रेस द्वारा 14 अगस्त से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किए जाने की घोषणा भी की गई थी किंतु यह कार्यक्रम पार्टी में संगठनात्मक कार्यक्रम चलने के कारण इसे स्थगित करते हुवे 20 अगस्त के बाद किये जाने की जानकारी विधायक चातुरी नन्द द्वारा दी गई ।
ज्ञातव्य हो कि गौरवपथ की मांग नगरवासियो की वर्षो पुरानी मांग थी । नगर में लगातार अनेक वर्षो तक भाजपा की सरकार रही किंतु उसने कभी भी नगरवासियो को गौरवपथ की सुविधा मिले इस ओर हमेशा निष्क्रिय रही । राज्य व नगर में भाजपा की सरकार होने के बावजूद कभी गौरवपथ के लिए प्रयास तक नही किया गया ।
किंतु जैसे ही राज्य व नगर में कांग्रेस की सरकार बनी सबसे पहले गौरवपथ निर्माण के लिए 41 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाई गई व कार्य भी प्रारम्भ हुआ । किंतु दुर्भाग्य से लगातार अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद कांग्रेस के स्थान पर भाजपा की सरकार बन गई । भाजपा सरकार बनते ही पूर्व नपाध्यक्ष की चांदी ह्यो गई तथा वह फिर भ्रष्टाचार व कमीशनखोर में माहिर प्रभारी नपाध्यक्ष बनते ही गिद्ध दृष्टि जमाये बैठे को मौका मिल गया ।

गौरवपथ के पूर्व प्राक्कलन को लगभग पूरी तरह से ” स्वरूप में परिवर्तन किया गया बदलाव ” नही के भ्रामक शब्द जालो के माध्यम से भ्रमित कर व आगामी चुनाव में पुनः विजयी होने के कुत्सित प्रयास के चलते काफी परिवर्तन कर दिया गया । पूर्व के प्राक्कलन में जिस बेहतर , सुगम व सुरक्षित यातायात के उद्देश्य को लेकर बनाये जा रहे गौरवपथ में नाममात्र का क्रासिंग छोड़ा गया था उसे व्यवसायियों व ग्राहकों की सुविधा का सब्जबाग दिखाकर अपने कुछ चहेते व्यापारियों व चहेतों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से 45 से अधिक क्रासिंग छोड़ा गया । वह भी निर्धारित्व10 -15 फिट चौड़ा नही 60 से 70 फिट चौड़ी क्रासिंग बना दी गई । जिसके चलते नगर में इसका काफी विरोध होने लगा । काफी संख्या में व काफी चौड़ी क्रासिंग छोड़े जाने के कारण लगातार दुर्घटनाएं ह्यो रही थी वही यातायात व्यवस्था भी अव्यवस्थित ह्यो गई थी । इस निर्माण के विरोध मे लगातार इस संवाददाता द्वारा समाचार प्रकाशन कर नगरवासियो व नगरपालिका प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया था । स्थानीय कांग्रेस विधायक चातुरी नन्द द्वारा भी एक दिवसीय धरना व विधानसभा में प्रश्न भी उठाया गया था । लगातार विरोध व जांच के बाद पहले उप अभियंता व बाद में तत्कालीन सीएमओ को निलंबित कर दिया गया था । किंतु इसके बावजूद निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में कोई सुधार नही हुआ है । बल्कि पहले से और अधिक घटिया निर्माणों की शिकायतें उठने लगी ।
प्रभारी नपाध्यक्ष द्वारा पूर्व के प्राक्कलन में बहुत ही कम 10 -12 क्रासिंग आवश्यक्तानुसार बनाया गया था जिसे कुछ व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए 4 गुना अधिक 45 क्रासिंग छोड़ दिया गया । वह भी 60 – 70 फिट चौड़ी क्रासिंग जो देश मे कहीं भी नही मिलेगी इस तरह चौड़ी क्रासिंग ।
गौरवपथ में अभी कुल 53 स्थानों पर क्रमश :भंवरपुर चौक , कन्या शाला , नाक चौक , तहसील कार्यालय , एसडीएम भवन , डॉ दीपक , शीतल माता मंदिर , टाटा शोरूम , मिष्ठी चूल्हा , किंग्स पम्प में 2 , जनपद कार्यालय , वन विभाग , पोस्ट आफिस चौक , बस स्टैंड में 2 , सोसायटी , पंचतारा ,

बालाजी ऑटो , ईदगाह , भारत पम्प 2 , पुराना अस्पताल , हाईस्कूल चौक , ओड़ियापारा चौक , अग्रसेन चौक , लक्ष्मी ज्वेलर्स चौक , श्रीवास्तव कपड़ा , कोसरिया अस्पताल , डीं मार्ट , कोटक महिंद्रा बैंक , खान पम्प 2 ,सागर स्टेट , जैन कालोनी , मंडी , लव इलेक्ट्रिकल ,त्रिलोचन पटेल , बैदपाली चौक , विश्राम गृह , जगन्नाथ पम्प 2 , गुरुद्वारा चौक , मंजीत ढाबा , झिलमिला चौक , बंसल धर्मकांटा , संजय अग्रवाल , विश्वनाथ राईस मिल , हनुमान मंदिर , पुल के पास जाम बहाली मंदिर व आइल मिल इस तरह कुल 53 क्रासिंग छोड़ा गया है । लगातार विरोध के बाद तात्कालीन एसडीएम नम्रता चौबे द्वारा इन क्रासिंगों को बन्द करने के निर्देश व यूथ कांग्रेस द्वारा दिये गए अल्टीमेटम के बाद अंततः इन क्रासिंग को बन्द किये जाने का कार्य नगरपालिका द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जो 16 क्रासिंग खुला रहेगा वह निम्नानुसार है भंवरपुर चौक , तहसील कार्यालय , टाटा शोरूम ,जनपद कार्यालय , बस स्टैंड , भारत पम्प ,हाईस्कूल चौक , अग्रसेन चौक , जयस्तंभ चौक , खान पम्प , मंडी , बैदपाली चौक ,विश्राम गृह , गुरुद्वारा चौक ( झिलमिला ) , झिलमिला चौक व जाम्बहली मंदिर इन 16 क्रासिंग खुले रहेंगे बाकी सभी क्रासिंग को बन्द किये जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । विभाग का यह निर्णय निश्चित रूप से नगरवासियो के लिए स्वागत योग्य है साथ ही बेहतर , सुगम व सुरक्षित यातायात के लिए भी यह आवश्यक कदम है ।
ज्ञातव्य हो की “आज की जनधारा ” द्वारा लगातार इन क्रासिंगों को सुरक्षात्मक दृटिकोण को देखते हुवे लगातार आवाज उठा रहा था जिसे आज भारी सफलता मिली है ।