:टोकेश्वर साहू:
कांकेर। नशे में धुत रहने वाले पंचायत सचिव पर आखिरकार निलंबन की गाज गिर गई.
‘आज की जनधारा’ अखबार ने नशेड़ी पंचायत सचिव के मुद्दे को
प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद निलंबन की यह कार्रवाई की गई.
नशेड़ी पंचायत सचिव की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर दो दिन पहले आज की जनधारा अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी ने बताया कि समाचार पत्र के माध्यम से मुझे जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत छोटे बोदेली विकासखंड कोलीबेड़ा के सचिव दिग्विजय साहू हमेशा नशे की हालत में रहते हैं साथ ही अपने दायित्व के निर्वहन पर काफी लापरवाही बरतते हैं.
जिसकी जानकारी मिलते ही हमने इस विषय पर तुरंत ही कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत छोटेबोदेली, विकासखंड कोयलीबेड़ा के सचिव दिग्विजय साहू को निलंबित कर दिया है।