:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- सरायपाली विधानसभा के साथ ही नगरीय क्षेत्र में अनेक
सक्षम लोगो ने आर्थिक व शासकीय योजनाओं का लाभ पाने के उद्देश्य से
सम्बधितो से मिलकर षड्यंत्र पूर्वक गरीबी रेखा कार्ड बनवा
लिया गया है व इसका लाभ भी वर्षो से उठा रहे हैं ।
हजारों की संख्या में अनेक सक्षम परिवार जिनके पास पक्के मकान , दुकान , कार , ट्रेक्टर , काफी मात्रा में जमीनें होने के बावजूद ग्रामपंचायतों व नगर पालिका से मिली भगत कर आर्थिक व शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना नाम गरीबी रेखा सूची में दर्ज करवा लिया गया है और इसका फायदा भी सक्षम व अपात्र लोग काफी वर्षो से ले रहे हैं.
इस संबंध में विगत 22 अगस्त को “आज की जनधारा ” द्वारा समाचार का प्रकाशन कर पति , पत्नी व पुत्रो की चल अचल संपत्तियों की जांच किये जाने व जब पति लखपति है तो पत्नी गरीब कैसे होने से सम्बंधित सवाल भिबुथगा गया था । इसके साथ ही कुछ शासकीय कर्मी भी बीपीएल में अपना नाम जुड़वाकर फायदा उठाने की जानकारी मिली है ।प्रशासन यदि निष्पक्षता पूर्वक सभी बीपीएल कार्ड धारियों के कार्डो की जांच करे तो काफी कुछ सच्चाई सामने आ जायेगी ।

इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता इमरान मेमन द्वारा मंत्रालय स्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता सरंक्षण संचनालय को मेल के माध्यम से व “आज की जनधारा” में प्रकाशित समाचार की छायाप्रति भेजकर गरीबी रेखा राशनकार्ड वाले पति-पत्नी और शामिल सदस्यों की चल अचल सम्पत्ति का भौतिक सत्यापन किये जाने बाद ही नवीनीकरण करने और अपात्र लोगों का गरीबी रेखा राशनकार्ड निरस्त करने की मांग की गई है।

उपरोक्त शिकायत के संबंध में उल्लेखित तथ्यों की जांच कर, नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की गई थी ।
मंत्रालय द्वारा इस संबंध में संचालक इंद्रावती भवन को पत्र भेजकर उपरोक्त शिकायत के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आदेश दिया गया है ।