Liquor अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, देखिये Video

Liquor

Liquor SP के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही

Liquor जगदलपुर !   उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में दो मामलो में अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

Liquor बस्तर पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर – कोण्डागांव की ओर से जगदलपुर की ओर  चार पहिया वाहन में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब की तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानपुरी घनश्याम कामडे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी किशोर केवट एवं थाना प्रभारी बस्तर लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर घेराबंदी और नाकाबंदी कर वाहनो को चेक करने के लिए निर्देशित किया गया।

Liquor अवैध शराब तस्करी की सूचना पर थाना प्रभारी भानपुरी किशोर केवंट के नेतृत्व में ग्राम कुम्हली मुण्डागुडा में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था दौरान चेकिंग के एक संदिग्ध महिन्द्र एस.यु.वी. कार क्रमांक सीजी-07-ए.एम.-4715 को रोककर चेक किया गया जिसमें 02 व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम विष्णु सिंह निवासी शहडोल मध्य प्रदेश एवं दिलीप कटरे निवासी दुर्ग का होना बताया।

Liquor जिसके कार की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में रायल स्टेज का अद्धी 10 पेटी 240 नग, रायल स्टेज क्वार्टर 10 पेटी 500 नग एवं गोवा क्वार्टर 10 पेटी 500 नग मिला । जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियो के कब्जे से रायल स्टेज का अद्धी 10 पेटी 240 नग, रायल स्टेज क्वार्टर 10 पेटी 500 नग एवं गोवा क्वार्टर 10 पेटी 500 नग गोवा व्हीसकी शराब, (मात्रा 266 बल्क लीटर) 01 नग माबाईल, 01 एस.यु.वी. कार एवं आवश्यक दस्तावेज जप्त किया गया है।

आरेापियों का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधी में आने पर आरोपी विष्णु सिंह एवं दिलीप कटरे के विरूद्ध थाना भानपुरी में 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले में आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना पश्चात् जेल दाखिल किया गया। जप्तशुदा शराब की अनुमानित कीमत 3 लाख 45 हजार रूपये आंकी गई है।

Liquor अवैध शराब तस्करी की सूचना पर थाना प्रभारी बस्तर लीलाधर राठौर के नेतृत्व में थाना बस्तर के सामने मोबाईल चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था दौरान चेकिंग के एक संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी-17-के.यु.-6141 को रोककर चेक किया गया जिसमें 03 व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ करने पर सभी ने अपना-अपना नाम 1. संतोष सेठिया निवासी मारेंगा 2. गनपत सेठिया निवासी मारेंगा 3. बनसिंग सेठिया निवासी धुमडपाल का होना बताये।

जिनके कार की तलाशी लेने पर उक्त कार में 15 पेटी गोवा व्हीसकी शराब का क्वार्टर 750 नग मिला । जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियो के कब्जे से गोवा क्वार्टर 15 पेटी कुल 750 नग गोवा व्हीसकी शराब, (मात्रा 135 बल्क लीटर) 03 नग माबाईल, 01 कार एवं नगद 8000/-रूपये जप्त किया गया है।

Liquor आरेापियों का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधी में आने पर आरोपी संतोष सेठिया, गनपत सेठिया एवं बनसिंग सेठिया के विरूद्ध थाना बस्तर में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले में आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना पश्चात् जेल दाखिल किया गया। जप्तशुदा शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 35 हजार रूपये आंकी गई है।

press conference सामाजिक स्तर पर शपथ दिलाई जा रही न्यायसंगत नहीं -दुग्गा
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:
निरीक्षक – किशोर केवट, लीलाधर राठौर, धनंजय सिन्हा
उप निरीक्षक – प्रेमकुमार झा, अमित सिदार
सउनि. – दिलीप ठाकुर, सतीश यदुराज,
प्र.आर. –   प्रकाश मनहर, मयाराम कश्यप, सुनील मनहर  
आरक्षक –   अशोक खाखा, वीपिन मिंज, प्रेमुलाल वर्मा, श्यामलाल कश्यप, छबीलाल सोम, रामकुमार रावटे, शंकर मौर्य, निरंजन बेक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU