press conference सामाजिक स्तर पर शपथ दिलाई जा रही न्यायसंगत नहीं -दुग्गा

press conference

press conference प्रेसकांफ्रेन्स के दौरान पत्रकारों से कहा……

press conference भानुप्रतापपुर। राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को कभी रोकना टोकना नही चाहिए, वह उसका राजनीतिक अधिकार है। आज संविधान दिवस है, संविधान हमारी पवित्र ग्रंथ है जिसमे सब बातों का उल्लेख है। मैं समाज से अपील करने आया हूँ कि अपने अच्छे विवेक से समाज के प्रमुख लोगो को समाज के प्रति अच्छे दिशा निर्देश दे जिससे समाज आगे बढ़े । उक्त बातें अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा ने कही है।

press conference उन्होंने आगे कहा कि सर्व आदिवासी समाज के द्वारा मतदान करने के लिए जो सामाजिक स्तर पर शपथ दिलाई जा रही है व न्यायसंगत नही है। समाज के वरिष्ठ जनों से अपील करते हुए कहा कि यदि समाज को सही मायने से ऊपर उठना चाहते है तो शिक्षा, संस्कृति, रीति नीति, सम्भयता, कृषि, शराबबंदी जैसे कार्यो के लिए शपथ दिलाई। राजनीतिक व व्यापारिक दृष्टिकोण से शपथ दिलाकर भोले भाले आदिवासियों को गुमराह करते हुए मुख्यधारा से भटकाने का कार्य किया जा रहा है न्यायसंगत नही है।

press conference केबिनेट मंत्री कवासी लखमा के द्वारा जो आरोप लगाया गया है कि सर्व आदिवासी समाज भाजपा के बी टीम है इसके जवाब में दुग्गा ने कहा पूर्व सांसद अरविंद नेताम एवं मानक दरपट्टी आदिवासी नेता भाजपा के लिए कार्य कर रही है, इस पर दुग्गा ने कहा भाजपा केवल अपने दम पर चुनाव लड़ते आई है और आगे भी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस का आरोप बेबुनियाद है।

press conference हमारी भाजपा सरकार के द्वारा आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण दिलाया था, लेकिन कांग्रेस सरकार के द्वारा आरक्षण मामले को हाई कोर्ट में जवाब प्रस्तुत नही कर पाई जिसका खामियाजा आदिवासी समाज को भुगतना पड़ रहा है। यदि इनका नीयत साफ रहता तो भानुप्रतापपुर उप चुनाव के पहले भी किया जा सकता था, चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस के द्वारा समाज को गुमराह किया जा रहा है।

भाजपा के मोदी सरकार हमेशा आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने एवं ऊँचा उठाने का काम किया है। देश के सर्वोच्च पद पर द्रोपती मुर्मु राष्ट्रपति बने आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया है।

press conference भाजपा प्रदेश के महामंत्री एवं पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी ने कहा पूर्व में दंतेवाड़ा कलेक्टर रहते हुए प्रशासनिक स्तर पर तत्कालीन भाजपा सरकार से स्थानीय भर्ती ग्रेड 3 एवं 4 का स्थनीय भर्ती हो रहा था। जिसे अब कांग्रेस ने खत्म किया है। विशेष सत्र बुलाकर कर केवल चुनावी लाभ देख रहे है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि नरोत्तम सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी राजीव श्रीवास आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU