भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने नए साल से पहले अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। खजुरी थाना क्षेत्र में बीती रात करीब साढ़े तीन बजे पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से डेढ़ करोड़ रुपये की शराब जब्त की। ट्रक में 1200 पेटी अवैध शराब मिली है, जिसे प्लास्टिक दाना बताकर परिवहन किया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने जांच के दौरान भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्कता बरतते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया। ट्रक में मिले दस्तावेजों की जांच में पता चला कि वे फर्जी हैं। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि जब्त की गई शराब भोपाल से गुजरात भेजी जा रही थी।
खजुरी पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर मामले की जानकारी आबकारी विभाग को दे दी है। आगे की कानूनी कार्रवाई आबकारी विभाग द्वारा की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि त्योहार और वर्षांत को देखते हुए तस्करी रोकने के लिए निगरानी और सख्त की गई है।