:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर परिवहन संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला प्रशासन को एक बार फिर अल्टीमेटम दिया है। संघ ने गोदावरी माईन्स में 36% परिवहन हिस्सेदारी और 13 अतिरिक्त गाड़ियों को निर्बाध रूप से कार्य देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन को तेज करते हुए दिनांक 11/11/2025 को चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।

मामला और पृष्ठभूमि
मूल समझौता: पूर्व में संघ की मांग पर भानुप्रतापपुर परिवहन संघ को कुल परिवहन कार्य में 36% हिस्सेदारी दिए जाने का आदेश हुआ था। साथ ही, प्रतिदिन 13 अतिरिक्त गाड़ियों को काम पर लगाने का आश्वासन भी दिया गया था।
आश्वासन के बाद भी टला नहीं गतिरोध: लगभग 3 माह बीत जाने के बाद भी ये लिखित सुरक्षा के आश्वासन को रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में, परिवहन संघ ने जिला प्रशासन और माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय में भी लिखित रूप से 3-4 बार अवगत कराया था।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन और स्थगन: संघ ने अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उच्च अधिकारियों (एस.डी.एम. ) द्वारा धरना स्थल पर उपस्थित होकर 3-4 दिवस में समस्या के निराकरण का वादा करने पर संघ ने अपना धरना स्थगित कर दिया था।
आंदोलन की पुनरावृत्ति का कारण
संघ का आरोप है कि उपरोक्त आश्वासन के लगभग 20-25 दिन व्यतीत हो चुके हैं, लेकिन अब तक अतिरिक्त 13 गाड़ियों को कार्य पर लगाना पुन: प्रारंभ नहीं किया गया है।
गंभीर आर्थिक संकट: संघ का कहना है कि इसके परिणामस्वरूप, परिवहन संघ से जुड़े सदस्यों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
कार्रवाई न होने से रोष: संघ का मानना है कि इस ‘असत्यता की स्थिति’ और ‘कठोर निर्णय’ के कारण आंदोलन आगे बढ़ रहा है।
